Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

VIDEO: अब मैं अकेला नहीं रहा, पैपराजी के सामने किया सिद्धार्थ ने रिएक्ट, सुनकर शरमा जाएंगी कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी लव लाइफ को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। इस बार एक्टर ने एक मजेदार कमेंट अपनी और कियारा की शादी को लेकर किया है। आप भी देखिए वीडियो।

sidharth malhotra hilarious reply to paparaazi who asked for solo photos see video kiara advani
X

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Sidharth Malhotra: बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। शादी के बाद से ही बी टाउन के नवविवाहित जोड़े की चर्चा लोगों की बीच बनी हुई है। इस बार सिद्धार्थ ने भी पैपराजी के सामने एक मजेदार प्रतिक्रिया अपनी वेडिंग लाइफ को लेकर दी है। दरअसल, सिद्धार्थ-कियारा की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खिंचती है। इस बार एक्टर सिद्धार्थ का एक हंसी मजाक में दिया बयान उनके चाहने वालों को दीवाना बना रहा है। सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर खुद कियारा भी शरमा जाएंगी।

सिद्धार्थ ने नहीं दी सोलो फोटो

सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया था। इसी दौरान एक शख्स ने उनका अकेला यानी सोलो फोटो मांगा। इस पर सिद्धार्थ ने भी अपना सेंस ह्यूमर दिखाते हुए कहा कि अब मैं अकेला नहीं रहा। इतना कहने के बाद सिड मुस्कराते नजर आए। साथ ही, पैप्स भी चाहकर अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सके। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर उनकी यह वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है। शेरशाह एक्टर की टिप्पणी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इससे पहले एक अन्य अवॉर्ड फंक्शन में सिद्धार्थ ने कियारा को मेरी पत्नी कहकर संबोधित किया था।

बी टाउन के क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल कियारा और सिड

बता दें कि हाल ही में कियारा आडवाणी को जी सिनेमा की अवॉर्ड नाइट में देखा गया था। इस दौरान कियारा रेड कलर के गाउन में नजर आईं थी। इसके अलावा कई अन्य पार्टी से भी एक्ट्रेस के फोटोशूट काफी ज्यादा चर्चा में आए थे। आखिरकार आए भी क्यों ना, कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में शामिल है। दोनों की लव केमिस्ट्री और प्रेम कहानी किसी हिंदी सिनेमा की हिट फिल्म से कम नहीं है। यूं तो फिल्म इंडस्ट्री के कितने सेलेब्स को आपस में प्यार हुआ, लेकिन सभी की लव स्टोरी लंबे समय तक नहीं चल पाई। खैर, कियारा और सिड की प्रेम कहानी उन कपल की लिस्ट में शामिल हैं, जो एक साथ बेहद क्यूट लगते हैं।

और पढ़ें
Next Story