इंटरव्यू : शाहीर शेख ने बताया आखिर क्यों नहीं हो रही उनकी शादी
सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ के लीड कैरेक्टर अबीर और मिष्टी का मानना है कि शादी करने से पहले एक-दूसरे को अच्छे से जाना-समझा जाए। इस बात से अबीर का रोल निभा रहे शाहीर शेख कितने सहमत हैं? अपने किरदार से वह कितना रिलेट कर पाते हैं? असल जिंदगी में अब तक शादी क्यों नहीं की शाहीर शेख ने?

शाहीर शेख पिछले कुछ सालों से ऐसे टीवी सीरियल्स में ज्यादा नजर आ रहे हैं, जो लव स्टोरी बेस्ड हैं। हाल ही में स्टार प्लस पर शुरू हुए सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ का भी वह हिस्सा बने हैं। यह सीरियल भी लव स्टोरी बेस्ड है। शाहीर का कहना है कि सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की कहानी और किरदार उनके लिए बिल्कुल नए हैं। सीरियल में उनके अपोजिट रिया शर्मा हैं। हाल ही में सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ से जुड़ी बातचीत शाहीर शेख से हुई। पेश है बातचीत के चुनिंदा अंश-
‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में दिखाई जाने वाली लव स्टोरी किन मायनों में अलग है?
अबीर और मिष्टी को क्या आगे चलकर प्यार होगा?
इसका अभी पता नहीं है। लेकिन इस समय ट्रैक ऐसा चल रहा है, जिसमें मिष्टी के कैरेक्टर पर फैमिली मेंबर्स शादी करने का दबाव डाल रहे हैं। लेकिन उसका कहना है कि इतना बड़ा डिसीजन लेने से पहले थोड़ा वक्त चाहिए। अबीर की एंट्री शो में मिष्टी के दोस्त के रूप में हुई है। दोनों की सोच काफी मिलती है, ऐसे में उनकी दोस्ती और गहरी होती जाएगी।
आपमें और अबीर में कितनी समानताएं हैं?
आप भी अपने किरदार अबीर की तरह शादी बहुत सोच-समझकर करेंगे तो क्या लिव-इन रिलेशन जैसे कॉन्सेप्ट में आप यकीन करते हैं?
आपने भी अभी तक शादी नहीं की। क्या आप सीरियल के किरदार अबीर जैसे खयालात रखते हैं?
आपने पिछले दिनों एक बड़ा सीरियल ‘सलीम अनारकली’ किया था। वह सीरियल अचानक ही क्यों बंद हुआ?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke shaheer sheikh Entertainment News Bollywood news shaheer sheikh serial shaheer sheikh family shaheer sheikh video shaheer sheikhshaheer sheikh images shaheer sheikh interview shaheer sheikh new show shaheer sheikh latest serial shaheer sheikh love life shaheer sheikh love story shaheer sheikh affairs shaheer sheikh upcoming show shaheer sheikh background shaheer sheikh movie shaheer sheikh commercial shaheer sheikh family life shaheer sheikh video shaheer sheikh hot