Sapna Choudhary Ke Gane: काले के साथ ब्याह होनें पर हरियाणवी डांसर को सताया डर, देखिए सपना का मजेदार गाना 'कालिया'
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश की हिट डांसर्स में से एक हैं। सपना के लगभग सभी गानों (Sapna Choudhary Ke Gane) को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। तो आज हम बात करेंगे सपना के एक ऐसे ही गाने 'कालिया' (Kaaliya) के बारे में जिसमें हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) ने खूब ड्रामा किया है।1

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश की हिट डांसर्स में से एक हैं। सपना के लगभग सभी गानों (Sapna Choudhary Ke Gane) को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। सपना का डांस तो डांस उनकी एक्टिंग का भी कोई जवाब नहीं है। सपना के ऐसे कई गाने है जिनमें जबरदस्त एक्टिंग करके एक्ट्रेस ने कभी फैंस को रुलाया है तो कभी उनके गानों ने दर्शकों को खूब हंसाया भी है। आज हम बात करेंगे सपना के एक ऐसे ही गाने 'कालिया' (Kaaliya) के बारे में जिसमें हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) ने खूब ड्रामा किया है।
इस म्यूजिक वीडियो में सपना की शादी हो रही है और दूल्हे के रूप में काले इंसान को देख कर डांसर परेशान हो जाती है। 'कालिया' गाने की शुरुआत में शादी के मंडप दिखायी देता है जिसमें एक दूल्हा सेहरा बांधे बैठा हुआ है। इसके बाद एंट्री होती है दुल्हन बनी सपना चौधरी की। उन्हें शादी के मंडप पर लाया जाता है। डांसर मंडप में बैठती ही हैं कि उनकी नजर अपने दूल्हे पर पड़ती है। इसके बाद वह अपना घूंघट खोल दूल्हे का सेहरा हटा देती हैं। दूल्हे की शक्ल देखकर सपना शौक में आ जाती हैं क्योंकि उनका दूल्हा बिल्कुल काला है, जबकि उन्हें फोटो किसी और की दिखाई गई होती है। इसके बाद गाने में सपना का जबरदस्त ड्रामा आपका खूब एंटरटेनमेंट करेगा। यहां देखिए सपना का 'कालिया' गाना...
सपना का 'कालिया' गाना इसी साल 31 अगस्त को 'जी म्यूजिक हरियाणवी' (Zee Music Haryanvi) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। सपना के इस गाने को 1,702,626 बार देखा जा चुका है। इस गाने में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव (Vivek Raghav) नजर आ रहे हैं। 'कालिया' गाने को अपनी आवाज रुचिका जांगीण (Ruchika Jangid) और अरविंद जांगीण (Arvind Jangid) ने दी है। गाने का म्यूजिक भी अरविंद जांगीण ने ही कंपोज किया है। इस गाने के मजेदार लिरिक्स आमीन बरोडी ( Aamin Barodi) ने लिखे हैं।