साउथ के सुपरहीरो अजीत की होगी बॉलीवुड में एंट्री
साउथ के सुपरस्टार अजीत अपने फिल्मों में एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अजीत एक कार रेसर भी रह चुके हैं। अजीत साउथ के कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब वो अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक की तमिल रिमेक में काम करने जा रहे हैं।

साउथ के सुपरस्टार अजीत अपने फिल्मों में एक्शन के लिए जाने जाते हैं। काफी कम लोग जानते हैं कि अजीत एक कार रेसर भी रह चुके हैं। अजीत साउथ के कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब वो अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक की तमिल रिमेक में काम करने जा रहे हैं जिसे बोनी कपूर प्रोड्युस करेंगे यह फिल्म साउथ में बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के बाद अजीत बोनी कपूर के साथ एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म रेसिंग पर आधारित हो सकती है। हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बोनी कपूर ने अप्रैल महीने में ट्वीट के जरिए अजीत के साथ काम करने की इच्छा जहिर की थी। हालांकि अजीत इससे पहले भी शाहरुख खान की फिल्म अशोका में भी काम कर चुके हैं।
Saw the rushes of #NerkondaPaaravai. Happy... What a performance by Ajith.... I hope he agrees to do Hindi films soon. Have 3 action scripts, hope he says yes to atleast one of them. #NerkondaPaaravai #Ajithkumar
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) April 10, 2019
बता दें कि इस साल रिलीज हुई अजीत की फिल्म विश्वासम काफि सुपरहिट रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये का कारोबार किया है। साथ ही यह फिल्म साउथ इंडिया की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App