Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रणवीर सिंह अगले जन्म में बनना चाहते हैं ''कॉकरोच'', जानें क्यों

दीपिका पादुकोण से शादी होने के बाद रणवीर सिंह के सितारे और ज्यादा बुलंद हो गए हैं। उनकी फिल्म ‘सिंबा’ सुपर-डुपर हिट होने से वह और ज्यादा फॉर्म में आ चुके हैं। वैसे भी रणवीर हमेशा एनर्जेटिक रहते हैं, यही उनकी यूएसपी है।

रणवीर सिंह अगले जन्म में  बनना चाहते हैं कॉकरोच, जानें क्यों
X
दीपिका पादुकोण (deepika padukon) से शादी होने के बाद रणवीर सिंह (ranveer singh) के सितारे और ज्यादा बुलंद हो गए हैं। सारा अली खान (sara ali khan) और रणवीर (ranveer singh) अभिनीत फिल्म ‘सिंबा’ (simba) सुपर-डुपर हिट होने से वह और ज्यादा फॉर्म में आ चुके हैं। वैसे भी रणवीर (ranveer singh) हमेशा एनर्जेटिक रहते हैं, यही उनकी यूएसपी है।
खैर, मुंबई (mumbai) में ‘सिंबा’(simba) की फिल्म की सक्सेस पार्टी (succsess party) जोशो-खरोश से सेलिब्रेट हुई। जिसमें सभी के आकर्षण का केंद्र फिल्म के हीरो रणवीर सिंह (ranveer singh) ही थे। कई मीडिया वालों से वह अन-ऑफिशियल टॉक (unofficial talk) करते नजर आए। रणवीर (ranveer singh) ने मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए।
उनसे जब पूछा गया-अगले जन्म आप क्या बनना पसंद करेंगे? इस पर उनका तुरंत जवाब था, ‘अगर इंसान के रूप में जन्म लेता हूं तो एक्टर बनूंगा, लेकिन अगर इंसेक्ट बना तो कॉकरोच (cocroach) बनना चाहूंगा।’ रणवीर के इस जवाब पर सभी दंग रह गए।
रणवीर कॉकरोच ही क्यों बनना चाहते हैं? शायद इसलिए कि क्योंकि कॉकरोच ऐसा इंसेक्ट है, जो हर क्लाइमेट में जिंदा रह सकता है। यानी किसी भी विषम परिस्थितियों में कॉकरोच आराम से जिंदगी गुजार सकता है। अब आप भी मानेंगे कि रणवीर (ranveer singh) के विट्टी जवाब लोगों को क्यों भाते हैं?

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story