Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani: रकुल-जैकी ने मनाया गणेश चतुर्थी उत्सव, देखिए दोनों का खूबसूरत लुक

रकुल और जैकी का ट्रेडिशनल लुक (Varinder Chawla)
गणेश चतुर्थी का त्योहार सिर्फ घर-घर में बप्पा की स्थापना का मौका नहीं होता, बल्कि यह लोगों के बीच प्यार और खुशियां बांटने का समय भी है। हर साल बॉलीवुड सितारे भी इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं और अपने-अपने अंदाज में बप्पा का स्वागत करते हैं। इस बार अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी ने पैपराजी का दिल जीत लिया।
पैपराजी को बांटी मिठाई
गणेश चतुर्थी के मौके पर रकुल और जैकी को उनके घर के बाहर देखा गया, जहां वे पैपराजी को मिठाई के डिब्बे बांटते नजर आए। यह छोटा सा कदम उनके बड़े दिल को दर्शाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इस कपल की जमकर तारीफ की है।
पारंपरिक लुक में दिखे कपल
इस मौके पर रकुल प्रीत सिंह ने गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था। वहीं, जैकी भगनानी ने भी मैचिंग कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। दोनों एक साथ बेहद प्यारे और आकर्षक लग रहे थे। उनके इस पारंपरिक लुक ने फेस्टिव वाइब को और भी खास बना दिया।
रकुल प्रीत के आने वाले प्रोजेक्ट्स
रकुल प्रीत सिंह इन दिनों कई फिल्मों में व्यस्त हैं। पति पत्नी और वो 2 : निर्देशक मुदस्सर अज़ीज की इस फिल्म में रकुल, आयुष्मान खुराना, वामीका गब्बी और तब्बू के साथ नजर आएंगी। यह कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म का सीक्वल है। दे दे प्यार दे 2, इसमें रकुल एक बार फिर अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस बार आर. माधवन भी फिल्म में शामिल हैं, जो रकुल के पिता की भूमिका निभाएंगे।
गणेश चतुर्थी पर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का यह प्यारा अंदाज इस बात का सबूत है कि, त्योहार का असली मतलब है, खुशियां बांटना और एक-दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाना। वहीं, रकुल की आने वाली फिल्में भी उनके फैंस के लिए डबल खुशी का तोहफा लेकर आ रही है।
