मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा खुलासा: 'जेलर 2' में पहली बार साथ नजर आएंगे शाहरुख खान और रजनीकांत; होगा खास रोल

जेलर 2 में शाहरुख खान कैमियो रेल में देखे जा सकते हैं।
X

'जेलर 2' में शाहरुख खान कैमियो रेल में देखे जा सकते हैं।

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर 2' को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच मिथुन चक्रवर्ती ने इशारा किया है कि शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा जब शाहरुख और रजनीकांत एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

Jailer 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म 'जेलर 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं। जी हां, दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में न सिर्फ फिल्म में कई बड़े सितारों की मौजूदगी की पुष्टि की, बल्कि यह भी इशारा कर दिया कि शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा होंगे। खास बात यह है कि जेलर 2 में शाहरुख और रजनीकांत पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं।

मिथुन का बड़ा खुलासा

सिटी सिनेमा को दिए इंटरव्यू के दौरान मिथुन चक्रवर्ती से उनके करियर और पसंदीदा जॉनर को लेकर सवाल किया गया। जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी एक जॉनर तक खुद को सीमित नहीं रखते। इसी बातचीत में उन्होंने अपनी अगली फिल्म जेलर 2 का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में उनके खिलाफ कई बड़े किरदार नजर आएंगे।


मिथुन ने नाम गिनाते हुए कहा कि रजनीकांत, मोहनलाल, शाहरुख खान, रम्या कृष्णन और शिवा राजकुमार- इन सभी के किरदार उनके खिलाफ होंगे। इस बयान से यह भी संकेत मिला कि फिल्म में मिथुन एक नेगेटिव भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही, पहली बार सार्वजनिक तौर पर शाहरुख खान के नाम का जिक्र कर उन्होंने उनके कैमियो की पुष्टि कर दी।

पहली बार साथ दिखेंगे शाहरुख और रजनीकांत

अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो जेलर 2 भारतीय सिनेमा के लिए एक खास फिल्म होगी, क्योंकि इसमें शाहरुख खान और रजनीकांत पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले 2011 की फिल्म रा.वन में रजनीकांत के किरदार ‘चिट्टी’ का जिक्र जरूर हुआ था, लेकिन खुद रजनीकांत उस फिल्म में नजर नहीं आए थे।


वहीं, 2013 की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान ने ‘लुंगी डांस’ गाने के जरिए रजनीकांत को ट्रिब्यूट दिया था, लेकिन दोनों कभी एक साथ स्क्रीन पर नहीं आए। ऐसे में जेलर 2 इस ऐतिहासिक पल की गवाह बन सकती है।

जेलर 2 में लौटेंगे पुराने सितारे

2023 में रिलीज हुई जेलर में रजनीकांत के साथ रम्या कृष्णन, विनायकन, तमन्ना भाटिया, सुनील, योगी बाबू और मिर्ना अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने कैमियो किया था।

जेलर 2 में रजनीकांत और रम्या कृष्णन के साथ मोहनलाल और शिवा राजकुमार अपने-अपने किरदार दोहराते नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story