The Raja Saab release date: प्रभास की 'द राजा साब' की रिलीज डेट पर मेकर्स का बड़ा बयान, होगी पोस्टपोन?

प्रभास अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' में नजर आएंगे।
The Raja Saab release date: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है।पिछले कुछ समय से ये फिल्म अपनी रिलीज़ डेट को लेकर चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही थीं कि फिल्म की रिलीज़ पोस्टपोन हो गई है। हालांकि, अब मेकर्स ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ आधिकारिक बयान जारी किया है।
मेकर्स का कहना है कि फिल्म द राजा साब 9 जनवरी 2026 को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। उन्होंने फिल्म टलने या पोस्टपोन होने की खबरों को खारिज किया है।
मेकर्स का आधिकारिक बयान
सोमवार (4 नवंबर) को फिल्म की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें लिखा गया- “रिबेल स्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज़ को लेकर जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से निराधार हैं। फिल्म में किसी भी तरह की देरी नहीं हो रही है। ‘द राजा साब’ तय तारीख- 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी।”
An Official Note from Team #TheRajaSaab pic.twitter.com/LeYa7ozhyD
— The RajaSaab (@rajasaabmovie) November 4, 2025
मेकर्स ने आगे बताया कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य तेजी से चल रहा है और इसे टेक्निकल पार्ट पर काम किया जा रहा है। टीम के सभी विभाग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि फिल्म दर्शकों को एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव दे सके।
'अफवाहों पर ध्यान न दें'
निर्माताओं ने अपने बयान में कहा- “यह एक ग्रैंड सिनेमैटिक जश्न है, जिसे जुनून और समर्पण के साथ बनाया जा रहा है। इस संक्रांति पर आने वाले उत्साह और जश्न का आनंद लें। सभी अफवाहों को नज़रअंदाज़ करें और फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत का इंतज़ार करें, जो जल्द ही बड़े स्तर पर शुरू होने वाली है।”
प्रभास का पहला हॉरर एंटरटेनर फिल्म
जानकारी के अनुसार, ‘द राजा साब’ प्रभास की पहली हॉरर-रोमांटिक ड्रामा एंटरटेनर फिल्म होगी। इसमें प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, और ऋद्धि कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। इसे संकल्प रेड्डी ने डायरेक्ट किया है।
