Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी और जहीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा के बाद 'मामा' ने किया रिएक्ट, कहा- 'आजकल के बच्चे खुद फैसला लेते हैं'

Sonakshi Sinha Wedding
X
सोनाक्षी और जहीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा के बाद 'मामा' ने किया रिएक्ट, कहा- 'आजकल के बच्चे खुद फैसला लेते हैं'
सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में धीरे-धीरे उनकी करके शादी की कई डिटेल्स सामने आ रही हैं। इसी बीच शादी की खबरों पर एक्ट्रेस के मामा का रिएक्शन सामने आया है।

Sonakshi Sinha Wedding: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। एक्ट्रेस अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के संग 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हलांकि, अब तक कपल ने इस बात पर मुहर नहीं लगाई है। लेकिन एक-एक करके कई डिटेल्स सामने आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर मामा का रिएक्शन आया सामने
ऐसे में अब सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरों पर मामा का रिएक्शन भी सामने आया है। इससे पहले सिंगर और रैपर हनी सिंह और पुनम ढिल्लों ने एक्ट्रेस की शादी को कंफर्म किया था। इस बीच सोनाक्षी के मामा ने यानी पहलाज निहलानी ने टाइम्स नाऊ से हुई बातचीत में उन्होंने सोनाक्षी और जहीर को शादी की शुभकामनाएं दीं और कहा, ''मैं सोनाक्षी का मामा हूं। मेरा आशीर्वाद सोनाक्षी और जहीर के साथ है। फाइनली दोनों शादी कर रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'' बता दें, पहलाज निहलानी को शत्रुघ्न सिन्हा और फैमिली के काफी क्लोज माना जाता है। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी दोस्ती साल 1977 से है। इसलिए सोनाक्षी उन्हें मामा कहती हैं।

आजकल के बच्चे खुद फैसला लेते हैं
इस बातचीत में जब उनसे आगे पूछा गया कि ''क्या आप जानते हैं कि दोनों शादी करने वाले हैं। तब उन्होंने कहा कि, ये तो नेचुरल बात है। आजकल के बच्चे खुद फैसले लेते हैं और इसमें माता-पिता को भी खुश होना चाहिए। एक कपल को मैरिड लाइफ बितानी है और यही मेन बात है। उन्हें एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए और एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल होना चाहिए।''

सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा कही थीं ये बात
हाल ही में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ना तो शादी की खबरों पर मुहर लगाई थी और ना इस शादी को इनकार किया था। मीडिया से हुई बाचीत में उन्होंने कहा कि ''सोनाक्षी जब भी शादी करेंगी मैं खुश होऊंगा। मेरा पूरा परिवार उन्हें सपोर्ट करेगा।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story