Ajay Devgn: पीएम के शपथ ग्रहण करने से पहले अजय देवगन का पोस्ट वायरल, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

Ajay Devgn
X
पीएम के शपथ ग्रहण करने से पहले अजय देवगन का पोस्ट वायरल, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई
नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने शपथ ग्रहण से पहले एक पोस्ट शेयर कर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी है।

Ajay Devgn: नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। जो कुछ ही घंटों में शुरू होगा। वहीं देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे नरेंद्र मोदी को बॉलीवुड सेलेब्स ढेरों बधाई दे रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन ने शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एक्टर ने दी बधाई
दरअसल, अजय देवगन ने शपथ ग्रहण से पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर नरेंद्र मोदी के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ के साथ-साथ आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से निर्वाचित होने के लिए बधाई। अपनी बुद्धि और करुणा के साथ भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।" ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अजय देवगन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आपको बता दें, धमाकेदार फिल्म 'शैतान' के बाद अजय देवगन के पास अपकमिंग फिल्मों को लेकर लाइन लगी हुई है। इस साल एक्टर ने दो बड़ी फिल्में रिलीज की है। जिसमें से एक 'मैदान' और दूसरी 'शैतान' है। हलांकि, 'मैदान' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन इस फिल्म की तारीफ बहुत हुई। इन फिल्मों के अलावा 'औरों में कहां दम था' (5 जुलाई) और 'सिंघम अगैन' (15 अगस्त) रिलीज होने के लिए तैयार हैं। 'सिंघम अगैन' को लेकर लोगों में क्रेज बना हुआ है। इसके साथ ही 'दे दे प्यार दे 2', 'रेड 2' और 'गोलमाल 5' भी सर्खियों लगातार बनी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story