Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खुलासाः अरहान ने मां से कही इतनी बड़ी बात, घरबार छोड़ने को हुई मजबूर

मलाइका अरोरा और अरबाज खान की शादी लगभग 18 साल पहले हुई थी। लेकिन इन दोनों का साथ ताउम्र न बना रह सका। दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए, पिछले साल इनका डिवोर्स हुआ।

खुलासाः अरहान ने मां से कही इतनी बड़ी बात, घरबार छोड़ने को हुई मजबूर
X

मलाइका अरोरा और अरबाज खान की शादी लगभग 18 साल पहले हुई थी। लेकिन इन दोनों का साथ ताउम्र न बना रह सका। दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए, पिछले साल इनका डिवोर्स हुआ।

लेकिन कम ही लोग जान पाए कि इस रिश्ते की टूटने की वजह क्या है। अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई गईं, लेकिन अरबाज और मलाइका की शादी टूटने की असल वजह नहीं पता चली।

डिवोर्स के बाद अरबाज एक मॉडल जॉर्जिया के साथ नजर आने लगे। तो माना जाने लगा कि मलाइका से अलग होने की वजह जॉर्जिया ही हैं। हाल ही में एक टीवी शो के दौरान मलाइका ने भी इस बात को कंफर्म किया।

मलाइका ने कहा कि अरबाज और जॉर्जिया की दोस्ती बहुत आगे निकल गई थी, जिसका अहसास हमारे बेटे अरहान को भी हुआ। बेटे अरहान ने मुझे कहा कि मैं अगर अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट रखते हुए अरबाज से दूर हो जाऊं तो उसे (अरहान) इस बात का कोई गम नहीं होगा।

इस तरह अरबाज से अलग होने का फैसला मलाइका ने लिया। मलाइका, आपने तो अपनी बात कह दी। अब अरबाज की सफाई का इंतजार रहेगा कि वह इस पुरे मामले में क्या सफाई देते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story