Malaika Arora Vacation Look: समंदर किनारे मलाइका का पिंक बिकिनी लुक, तस्वीरों ने बढ़ाया तापमान

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक (Images: malaika arora/instagram)
Malaika Arora Vacation Look: बॉलीवुड की क्वीन मलाइका अरोड़ा सिर्फ अपने फिटनेस और फैशन सेंस के लिए ही नहीं, बल्कि अपने ट्रैवल स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने इटली की खूबसूरत वादियों में गर्मियों की छुट्टियां बिताईं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं।
मलाइका के इस बिकिनी लुक ने फैशन लवर्स को दीवाना बना दिया है। गुलाबी रंग की बिकिनी, खुले आसमान के नीचे पूल के किनारे की सुकूनभरी शाम और उनका कॉन्फिडेंस, सब कुछ परफेक्ट लग रहा है।
मलाइका अरोड़ा का खूबसूरत वेकेशन लुक
मलाइका अरोड़ा इन दिनों इटली के सिसिलियन में छुट्टियों का मजा ले रही हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में उनका लुक बेहद स्टाइलिश और सुकूनभरा नजर आ रहा है। मलाइका ने सिसिलियन के लेतोजान्नी शहर में एक रेस्टोरेंट और पूल साइड लोकेशन पर दिन बिताया। इस मौके के लिए उन्होंने पिंक प्रिंटेड बिकिनी सेट पहना था।
मैचिंग बिकिनी बॉटम पहना था
उनकी बिकिनी में हल्के और गहरे गुलाबी रंग की स्ट्राइप पैटर्न थी। ऊपर का हिस्सा यानी बिकिनी टॉप ट्रायंगल शेप में था, जिसकी नेकलाइन डीप और स्टाइलिश थी। यह पीछे की ओर डोरी से बांधा गया था और नीचे की ओर हल्का गदरापन यानी गेदर्ड डिजाइन भी था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग बिकिनी बॉटम पहना और कमर पर एक सरोंग बांधी हुई थी। सरोंग की वजह से उनकी टोन्ड लेग्स यानी फिट टांगें और भी खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने ऊपर से एक मैचिंग स्ट्राइप शर्ट भी पहन रखी थी, जो आगे से खुली थी और उसमें कॉलर और बटन क्लोजर थे।
फ्लिप फ्लॉप्स चप्पल पहनीं
लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए मलाइका ने एक स्ट्रॉ हैट पहनी थी, फ्लिप फ्लॉप्स चप्पल पहनीं और अपने हाथ में एक गोल्डन रंग की घंड़ी भी पहनी थी। उनका हेयरस्टाइल भी बेहद कैजुअल और स्टाइलिश था। उन्होंने बालों का ऊंचा जूड़ा बनाकर बांधा था, जो उनके लुक को एक रिलैक्स्ड और फ्रेश फील दे रहा था।
मेकअप नहीं किया हुआ था
मेकअप की बात करें तो मलाइका ने नैचुरल और ग्लोइंग लुक चुना। गालों पर हल्की गुलाबी रंगत थी, हाईलाइटर की वजह से चेहरा चमक रहा था, होंठों पर ग्लॉसी पिंक लिप टिंट था और आइब्रो को डार्क किया गया था।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का यह वेकेशन लुक हर उस महिला को इंस्पायर करता है, जो ट्रेवल के दौरान भी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखना चाहती है। उनका फैशन सेंस, फिटनेस और कॉन्फिडेंस उन्हें वाकई एक स्टाइल आइकन बनाते हैं। अगर आप भी अगली बार समर वेकेशन की प्लानिंग कर रही हैं, तो मलाइका का ये लुक जरूर ट्राई करें।
