किम शर्मा की लव-लाइफ में इस हीरो ने मारी एंट्री, युवराज-अर्जुन से जुड़ चुके हैं दिल के तार, कई सालों तक किया डेट
बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी हुई हैं। बता दें कि किन एक मशहूर अभिनेता को डेट कर ही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Sep 2018 11:34 AM GMT
बॉलीवुड में अक्सर किसी न किसी के अफेयर की चर्चाएं बनी रहती हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल किम शर्मा की। किम शर्मा ने फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
फिल्म 'मोहब्ब्तें' में किम को उनके काम को लेकर सराहा गया था। इसके बाद भी किम ने कई फिल्में की लेकिन उन्हें फिल्मों में सफलता नहीं मिल पाई। किम ने अभिनय करने के साथ ही कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी की है।
किम का जन्म 21 जनवरी 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। किम ने एक फोटोग्राफर विक्रम बाजवा पर ब्लोवर का इस्तेमाल कर अपनी ज्यादा त्वचा दिखाने का आरोप लगा चुकी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Kim Sharma Bollywood News Kim Sharma Love Affairs Kim Sharma Affairs Kim Sharma Yuvraj Singh Kim Sharma Affair Arjun Khanna किम शर्मा किम शर्मा के अफेयर किम शर्मा और युवराज सिंह किम शर्मा अर्जुन खन्ना Kim Sharma Bold Photos Kim Sharma MMS Kim Sharma Controversy Arjun Khanna Paltan Harshvardhan Khann
Next Story