एक दूजे के होंगे सिद्धार्थ-कियारा! मेहमानों की लिस्ट से लेकर वेडिंग आउटफिट तक पढ़ें पूरी डिटेल्स
बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा चंद दिनों के अंदर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस बीच दोनों की शादी से जुड़े कई बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं। पढ़ें रिपोर्ट...

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
Sidharth Malhotra and Kiara Advani: बी टाउन के चर्चित कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मीडिया की टाइमलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस सप्ताह राजस्थान के जैसलमेर में बॉलीवुड की ये क्यूट जोड़ी असल जिंदगी में पति-पत्नी बनने वाले हैं। 6 फरवरी को कियारा-सिद्धार्थ की शादी है और इससे जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी शादी की जानकारी को खुद साझा नहीं किया है, लेकिन उनकी होने वाली शादी से जुड़े कुछ बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं। इस खबर में आपको कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग आउटफिट से लेकर मेहमानों की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स भी होंगे कपल की शादी में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स में कियारा-सिद्धार्थ के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कियारा आडवाणी की शादी (Kiara Advani Wedding) में उनके को-एक्टर शाहिद कपूर भी राजस्थान में मौजूद रहेंगे। शाहिद के साथ मीरा राजपूत (Meera Rajput) भी सिद्ध-कियारा की वेडिंग का हिस्सा होने वाली है। कपल की शादी भी सीक्रेट ढंग से होने वाली है। इसमें दोनों के परिवार के लोग और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त शिरकत करने वाले हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा-सिद्धार्थ की शादी में 100 से 125 लोग शामिल होंगे। इसमें सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवारों के सदस्यों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स शामिल है। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि बॉलीवुड से आने वाले गेस्ट के नाम में करण जौहर (Karan Johar), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और ईशा अंबानी जैसे बड़े लोगों के नाम है।
कैसी होगी कपल की वेडिंग आउटफिट
बॉलीवुड सेलेब्स को करीबी से फॉलो करने वाले लोग तो जानते ही हैं कि ज्यादातर एक्टर और एक्ट्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई आउटफिट पहनते हैं। जानकारी सामने आई है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मनीष मल्होत्रा की बनाई गई पारंपरिक वेडिंग आउटफिट पहनने वाले हैं। शादी के बाद दो रिसेप्शन भी होंगे, जिसमें से एक दिल्ली और दूसरा मुंबई में होने वाला है। 4 से लेकर 5 फरवरी तक प्री वेडिंग फंक्शन होने वाले हैं। इसके बाद 6 फरवरी को कियारा-सिद्धार्थ पती और पत्नी बनने वाले हैं।
लंबे समय से डेट कर रहे कियारा-सिद्धार्थ
सिद्धार्थ और कियारा पार्टी से लेकर हर जगह एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' में दोनों की जोड़ी को फैंस ने बेहद पसंद किया था। लंबे समय से दोनों लव रिलेशन में रह रहे हैं। आज तक उन्होंने खुलासा नहीं किया है। लेकिन, दिन पर दिन दोनों का रिश्ता सार्वजनिक होता चला गया और चंद दिनों में दोनों अपने प्यार को शादी के रिश्ते का नाम देने वाले हैं।