सैफ से शादी करने के लिए मरी जा रही थी करीना, कहा था- ''कॅरियर जाए तेल लेने''
''वीरे दी वेडिंग'' में कालिंदी का रोल प्ले कर रही करीना ने कहा कि मैं असल जिंदगी में कालिंदी के रोल से बिल्कुल अलग हूं।

करीना वीरे दी वेडिंग फिल्म में कालिंदी का रोल प्ले कर रही है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि मैं कालिंदी के रोल से बिल्कुल अलग हूं।
कालिंदी शादी के फैसले से भागती है वह अपनी बात रही रख पाती। वहीं असल जिंदगी में मेरा हाल उल्टा था। मैं शादी को मरी जा रही थी।
जब मैंने सैफ से शादी का फैसला लिया तो सबने यही कहा कि करियर खत्म हो जाएगा। तुम ये क्या करने जा रही हो। लेकिन मेरा जवाब साफ था, कॅरियर जाए तेल लेने।
जिसे मैं प्यार करतीं हूं वह इंसान तो दोबारा नहीं मिलेगा। मुझे लगता था आज मुझे बेस्ट पार्टनर मिल गया है।
वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान करीना ने बताया कि मैं अपनी पिता और पुत्र की जिंदगी में बैलेंस रखना चाहती हूं।
करीना इन दिनों बॉलीवुड की फैशन दीवा होने के साथ एक प्रेरणा बन चुकी हैं। शादी से लेकर प्रेग्नेंसी तक करीना ने अपने करियर को बेहतरीन ग्राफ दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App