''सिंबा'' ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर ने अपने रिलेशन पर किया खुलासा, जानें कौन हैं उनका पहला प्यार
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ''सिंबा'' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सिंबा के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी।

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सिंबा के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। जहां पर करण जौहर भी थे। इसी दौरान मीडिया ने करण जौहर से उनके रिलेशन के बारे में पूछा।
View this post on InstagramBrothers in arms! #koffeewithkaran @shahidkapoor @ishaan95 📷 @houseofpixels @starworldindia @hotstar
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
करण जौहर ने पहली बार अपने रिलेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया। करण कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि 46 की उम्र में मुझे किसी से प्यार हो सकता है। करण आगे कहते हैं कि वह किसी से रिलेशन में आने के लिए अपनी मां और दो बच्चों को नहीं छोड़ सकते।
मेरी सबसे पहली प्रॉयोरिटी मेरी काम को होगी। मेरा काम ही मेरा पहला रिलेशन है। बता दें कि फिल्म सिंबा को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App