कंगना रनौत ने AR रहमान पर जताई नाराजगी: बोलीं- 'मुझसे मिलने से मना कर दिया'; भेदभाव के लगाए गंभीर आरोप

कंगना रनौत का संगीतकार एआर रहमान पर नाराजगी जताई
Kangana Ranaut on AR Rahman: संगीतकार एआर रहमान के एक बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नया विवाद खड़ा हो गया है। विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' को लेकर एआर रहमान की टिप्पणी पर अब अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने आरोप लगाया है कि एआर रहमान ने न सिर्फ उनसे मिलने से इनकार किया, बल्कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को ‘प्रोपेगेंडा फिल्म’ कहकर खारिज कर दिया।
कंगना का एआर रहमान पर पलटवार
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एआर रहमान के एक इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट साझा किया और उनके खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। कंगना ने लिखा कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपने राजनीतिक विचारों की वजह से पहले ही भेदभाव का सामना करना पड़ता है, लेकिन एआर रहमान जैसा पहले से भरी नफरत उन्होंने किसी में नहीं देखी।

‘आप नफरत से अंधे हो चुके हैं’
कंगना ने लिखा, “मैं अपनी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी आपको सुनाना चाहती थी। कहानी सुनाने की बात तो छोड़िए, आपने मुझसे मिलने से भी इनकार कर दिया। मुझे बताया गया कि आप किसी प्रमोशन फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। विडंबना यह है कि 'इमरजेंसी' को सभी आलोचकों ने एक मास्टरपीस बताया। यहां तक कि विपक्षी दल के नेताओं ने भी फिल्म के बैलेंस की सराहना करते हुए मुझे प्रशंसक पत्र भेजे, लेकिन आप अपनी नफरत से अंधे हो गए हैं। मुझे आप पर तरस आता है।
कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि इसके बावजूद एआर रहमान उनकी फिल्म को लेकर अपनी राय बदलने को तैयार नहीं हुए और वह नफरत से अंधे हो चुके हैं। उन्होंने अंत में लिखा कि उन्हें इस रवैये पर दुख होता है।
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एआर रहमान ने 2025 में रिलीज हुई फिल्म छावा पर टिप्पणी करते हुए उसे ‘विभाजनकारी’ बताया। रहमान ने कहा था कि फिल्म ने विभाजन को भुनाया है, हालांकि इसकी मूल भावना बहादुरी को दिखाने की है। इसी बयान के बाद कंगना ने उन पर निशाना साधा।
कंगना की आखिरी फिल्म
कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया था। इस राजनीतिक ड्रामा में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म 1975 से 1977 के बीच लगे 21 महीनों के आपातकाल पर आधारित है। हालांकि फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में थे।
