इरफान खान से लेकर बॉलीवुड की इन बड़ी हस्तियों पर लग चुके हैं रेप के आरोप
बॉलीवुड में इन दिनों सेक्शुअल हैरेसमेंट का मुद्दा काफी ज्यादा छाया हुआ है। बॉलीवुड में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब एक्ट्रेसों ने कई बडे एक्टरों पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जिस मुद्दे की इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह मुद्दा है महिलाओं के यौन उत्पीड़न का। सेकसुअल हरैसमेंट के इस मुद्दे ने तब सबसे ज्यादा तूल पकड़ा था जब हॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों ने निर्देशक हार्वे वेंस्टीन पर अपने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।
बॉलीवुड में भी कई बार ऐसे मामले सामने आए है जब किसी एक्ट्रेस ने फेमस अभिनेता या निर्देशक पर सेक्सुअल हरैसमेंट और रेप जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
अभी हाल ही में ताजा मामला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले फेमस गजल गायक केसीराजी श्रीनिवास का है। जिन पर एक वेब रेडियो में काम करने वाली आरजे ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में श्रीनिवास को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
बॉलीवुड में यौन शोषण का ये पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर सेक्सुअल हरैसमेंट और रेप का आरोप लग चुका है।
जैकी श्राफ-
जैकी श्राफ बॉलीवुड के उन स्टार्स में गिने जाते है जो विवादों से काफी दूर रहते हैं। लेकिन आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि जैकी श्राफ पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसा आरोप लग चुका है।
दरअसल 80 के दशक में तब्बू की बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री फराह नाज ने यह कहकर हंगामा मचा दिया था कि जैकी श्रॉफ ने उनका शारीरिक शोषण किया है। सेक्सुअल हैरेसमेंट के इस मामले में जैकी को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।
आगे की स्लाइडस में पढ़िए ऐसे ही अन्य बॉलीवुड के सेलेब्स के बारे में-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App