International Labour Day: अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर आमिर खान ने दिया खास सन्देश, पत्नी किरण के साथ किया श्रम दान
आमिर खान ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस (International Labour Day) पर अपने अंदाज में संदेश दिया। आमिर अपने एनजीओ 'पानी फाउंडेशन' के एक कार्यक्रम के अंतर्गत एक गाँव में श्रम दान के लिए पहुंचे।

आमिर खान ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस (International Labour Day) पर अपने अंदाज में संदेश दिया। आमिर अपने एनजीओ 'पानी फाउंडेशन' के एक कार्यक्रम के अंतर्गत एक गाँव में श्रम दान के लिए पहुंचे। आमिर ने गर्मी के मौसम में कुल्हाड़ी चला कर अपनी तरफ से श्रम दान किया। आमिर ने सोशल मीडिया पर ये विडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी पत्नी किरण राव भी इस कार्य में सहायता करते हुए दिखाई देती हैं।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों पति-पत्नी ने पीले रंग के टॉप में ट्विनिंग की हुई है। पीले रंग को खुशहाली का रंग माना जाता है इसलिए ये रंग पहन कर विश्व को एक खुशहाल मजदूर दिवस की शुभकामना दी। आमिर ने उनके पोस्ट को कैप्शन दिया, "हैप्पी लेबर डे! #Mejalmitra #paanifoundation @paanifoundation" (sic)।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App