कपिल शर्मा से लेकर जॉनी लीवर तक, करोड़ों में हैं भारत के कॉमेडियन की नेटवर्थ
भारत के कॉमेडियन भी नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड सेलेब्स से पीछे नहीं हैं। कपिल शर्मा से लेकर सुनील ग्रोवर जैसे कॉमेडियन का नाम इस लिस्ट में शामिल है।

कपिल शर्मा और जॉनी लीवर
Indian Richest Comedian Networth: बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स की संपत्ति के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी होती है। लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि नेटवर्थ के मामले में भारत के कॉमेडियन भी किसी से कम नहीं है। इस लिस्ट में सबसे पहले जिस कॉमेडियन का नाम आता है, वो कोई और नहीं कपिल शर्मा ही हैं। कपिल के अलावा भारती सिंह, जॉनी लीवर जैसे काफी सारे कॉमेडियन हैं, जिनकी नेटवर्थ करोड़ों में है। चलिए आपको बता देते हैं कि आपको हंसाने वाले कुछ पॉपुलर कॉमेडी किंग की संपत्ति कितनी है।
कपिल शर्मा
द कपिल शर्मा शो के अलावा कपिल फिल्मों में भी लक अजमा चुके हैं। हाल ही में उनकी ज्विगाटो फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा फिरंगी, किस किस को प्यार करूं जैसी मूवीज में भी कपिल ने काम किया है। कॉमेडियन की कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपये बताई जाती है।
जॉनी लीवर
मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में भी काम किया है। जॉनी की कॉमेडी को फिल्मों में भी लोग बेहद पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की कुल संपत्ति 277 करोड़ रुपये है।
भारती सिंह
टीवी के कई रियलिटी शोज में भारती सिंह अपनी कॉमेडी का जलवा दिखा चुकी है। भारती ने कई फिल्मों में काम भी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये है।
अली असगर
52 वर्षीय एक्टर और कॉमेडियन अली असगर कई सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। द कपिल शर्मा में उन्हें दादी के रोल में देखा जा चुका है। नेटवर्थ को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी कुल संपत्ति 34 करोड़ रुपये है।
सुनील ग्रोवर
द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर गुलाटी औक गुत्थी का रोल निभाने वाले सुनील ग्रोवर काफी पॉपुलर कॉमेडियन है। फिल्मों में भी सुनील अब एंट्री कर चुके हैं। उनकी नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये की है।

Sahil
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।