Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IIFA अवॉर्ड में ऋतिक रोशन ने सिखाया विक्की कौशल को डांस, इन स्टार्स ने भी लगाई रौनक

आईफा अवॉर्ड में बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। ऋतिक रोशन ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को डांस सिखाया। वहीं, सलमान खान (Salman Khan) ने लुंगी पहन डांस किया। देखिए आईफा अवॉर्ड 2023 (IFA Award 2023 Video) की कुछ रोचक वीडियोज।

IIFA Awards 2023 Video Hrithik Roshan Taught Vicky Kaushal Hook Step of Song Salman Khan to Nora Fatehi Performance
X

ऋतिक रोशन विक्की कौशल को डांस सिखाते हुए।

IIFA Award 2023 Video: अबू धाबी में आयोजित आईफा अवॉर्ड 2023 (IIFA Awards 2023) में बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स ने शिरकत की। सलमान खान (Salman Khan) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे सितारों ने अपने स्वैग से स्टेज की रौनक को चार चांद लगा दिए। आईफा अवॉर्ड से कुछ वीडियोज (IIFA Award Video) भी सामने आए हैं। इसमें ऋतिक रोशन को अवॉर्ड शो के होस्ट विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को डांस सिखाते देखा जा सकता है। आज की खास रिपोर्ट में आपके साथ साझा कर रहे हैं, बॉलीवुड सेलेब्स की स्टेज परफॉर्मेंस की वीडियोज।

पैपराजी पेज पर ऋतिक रोशन और विक्की कौशल (Hrithik Roshan and Vicky Kaushal) का एक वीडियो अपलोड किया गया है। पहले बता दें कि ऋतिक को बेस्ट अभिनेता के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड को लेने के लिए एक्टर स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल को डांस करना सिखाया। खास बात है कि ऋतिक ने अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' के आइकॉनिक गाने ‘ऐ मेरे दिल तू गाए जा' पर आईफा के मंच पर डांस किया। साथ ही, विक्की को भी इसके हुक स्टेप सिखाया। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो खासा पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Salman Khan ने ठुकराया शादी का ऑफर, हॉलीवुड से आई लड़की को इस वजह से किया इनकार

सलमान खान ने लुंगी पहन किया डांस

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने भी आईफा अवॉर्ड में अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस से फैंस को तोहफा दिया। अबू धाबी में भी सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में एक्टर के डांस को लाइव देखना वहां पर मौजूद उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। सलमान ने अपने पॉपुलर गाने लुंगी डांस पर स्टाइलिश अंदाज में डांस किया। इतना ही नहीं, उन्होंने लुंगी पहनकर भी अपने मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग पर परफॉर्म किया।

नोरा फतेही ने बिखेरा जलवा

डांसिंग दीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक बार फिर आईफा के मंच पर अपने डांस का जलवा बिखेरा। नोरा ने अपने डांस से ऐसा समां बांधा की लोगों का पलके तक झपकाना मुश्किल हो गया। खैर, इसके अलावा भी कुछ सेलेब्स ने धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींचा।

और पढ़ें
Sahil

Sahil

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।


Next Story