Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वायरल हुई सपना चौधरी की इंस्टा रील, सिंपल लुक में दिखी हरियाणा की लेडी डॉन

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम सुनते ही उनकी अदाएं और डांस के मूव्स याद आ जाते हैं। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए वह इंस्टाग्राम पर रील्स भी शेयर करती हैं। तो आइये जानते हैं कि इस बार सपना चौधरी की रील्स में क्या खास है।

वायरल हुई सपना चौधरी की इंस्टा रील, सिंपल लुक में दिखी हरियाणा की लेडी डॉन
X

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम सुनते ही उनकी अदाएं और डांस के मूव्स याद आ जाते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस तक अपनी बात को पहुंचाती है। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए वह इंस्टाग्राम पर रील्स भी शेयर करती हैं। तो आइये जानते हैं कि इस बार सपना चौधरी की रील्स में क्या खास है।

इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ही गाने 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) के रील्स को बनाकर शेयर किया है। एक्ट्रेस रील्स में काफी सिंपल लुक में है। इस लुक में भी उनकी अदाएं और एक्टिंग देखने लायक है। उन्होंने रील्स में सफ़ेद रंग का वार्मर पहन रखा है जिसके उपर एक स्वेटर भी डाली है। सपना के इस पोस्ट को फैंस लगातार देख रहे हैं। इस रील्स को अब तक 13 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं फैंस कमेंट में भी अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।

वीडियो पर एक फैंस ने कहा, 'अमेजिंग वीडियो', वहीं एक अन्य ने लिखा 'सो नाइस', एक और फैंस ने कहा कि 'ब्यूटीफुल'। बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' गाने को अब तक 16 लाख से अधिक लोग देख चुके है। ये गाना 22 दिसंबर को 'वन शो मीडिया' नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इस गाने को 16 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इस गाने को 'द किंग' और गुरलेज अख्तर ने अपनी आवाज दी है। गाने में सपना चौधरी के साथ 'द किंग' नजर भी आ रहे हैं। वहीं गाने कि स्टोरी कि बात करें तो इसमें एक डॉन की स्टोरी को दिखाया गया है। शुरुआत में सपना सिंपल देसी अंदाज में नजर आती हैं वहीं गाने के लास्ट आते-आते हरियाणवी डांसर हाथो में पिस्टल लिए हुए दिखाई देती हैं।

और पढ़ें
Next Story