बॉक्स ऑफिस पर ''हैप्पी'' चल रही कछुए की चाल, फिल्म का हुआ बुरा हाल, जानें कुल कलेक्शन
फिल्म ''हैप्पी फिर भाग जाएगी'' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही है। लगता है कि कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से अपने पांव खींच लिए हैं।

फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही है। लगता है कि कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से अपने पांव खींच लिए हैं। बता दें कि फिल्म का बजट 30 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।
बता दें कि फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी ने अभी तक कुल 17 करोड़ के करीब की कमाई की है। मूवी ने अपने पांचवे दिन 1.71 करोड़ का बिजनेस किया जबकि चौथा दिन फिल्म के लिए शानदार रहा था।
#HappyPhirrBhagJayegi is STEADY on weekdays... Will easily cross *Week 1* biz of the first part [₹ 17.65 cr]… Will it cross *lifetime biz* of the first part, is to be seen... Fri 2.70 cr, Sat 4.03 cr, Sun 5.05 cr, Mon 2.05 cr, Tue 1.71 cr. Total: ₹ 15.54 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 29, 2018
Happy Phir Bhag Jayegi Box Office Collection Day 1: 2 करोड़ 70 लाख
Happy Phir Bhag Jayegi Box Office Collection Day 2: 4 करोड़ 3 लाख
Happy Phir Bhag Jayegi Box Office Collection Day 3: 5 करोड़ 5 लाख
Happy Phir Bhag Jayegi Box Office Collection Day 4: 2 करोड़ 5 लाख
Happy Phir Bhag Jayegi Box Office Collection Day 5: 1 करोड़ 71 लाख
Happy Phir Bhag Jayegi Box Office Collection Day 6: 1 करोड़ 50 लाख (लगभग)
फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में इस बार दो हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी हैं। इस बार हैप्पी भागकर चाइना चली जाती है। फिल्म में सोनाक्षी और डायना के साथ जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा आादि कलाकार शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App