Flames वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, आपको याद आ जाएगा अपना पहला प्यार
Flames वेब सीरीज का टीजर आज इंटरनेट पर रिलीज हो गया है। द टाइमलाइनर्स प्रोडक्शन हाउस में बनी इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड 5 जनवरी को ऑन एयर किया जाएगा।

द टाइमलाइनर्स प्रोडक्सन हाउस में बनी वेब सीरीज Flames: पढ़ाई और प्यार के पहले एपिसोड का टीजर आज रिलीज हो गया है। यह एक ट्यूशन रोमांस वेबसीरीज है।
बॉलीवुड में इन दिनों वेब सीरीज फिल्मों का दौर चल रहा हैं। ऐसे में यह बेब सीरीज भी उसी कड़ी में एक अगली पेशकश हैं। इस वेबसीरीज का पहला एपिसोड 5 जनवरी को ऑन एयर किया जाएगा।
वेब सीरीज की कहानी-
अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी बेब सीरीज Flames: प्यार और पढ़ाई कॉलेज के चार दोस्तों की कहानी है।
आधे मिनट के इस टीजर के बैक ग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग पहला नशा, पहला खुमार बजता है जो आपको जरूर अपने पहले प्यार की याद दिला देगा।
टीजर की शुरूआत में ही ये एक लाइन लिखकर आती है 'दियर इज नो लव लाइक, फर्स्ट लव' मतलब पहले प्यार से बढ़कर कोई प्यार नहीं होता ।
जिससे ये साफ पता चलता है कि इस वेबसीरीज में प्यार और पढ़ाई का अनोखा कॉकटेल यूज किया गया है।
वेबसीरीज की स्टारकास्ट-
अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी इस वेबसीरीज में रित्विक साहोर, तान्या मानिकताला, सुनाक्षी ग्रोवर, शिवम कुमार एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि Flames वेबसीरीज अपनी तरह की एक अलग फिल्म हैं। उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App