धुरंधर ने रचा इतिहास: भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाए ₹831.40 करोड़, विदेशों में Baahubali 2 के करीब पहुंची

Dhurandhar Box Office Collection
आदित्य धर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने भारत में ₹831.40 करोड़ नेट की कमाई करते हुए अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने का खिताब हासिल कर लिया है।
फिल्म ने 33वें दिन तक लगातार कमाई जारी रखी, जिसमें मंगलवार, 6 जनवरी को ₹5.70 करोड़ का योगदान रहा। दर्शकों की मजबूत मौजूदगी और रिपीट ऑडियंस के चलते फिल्म का प्रदर्शन लगातार बना हुआ है।
भारत में अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Thank you, India. You have crowned a new No. 1. #Dhurandhar is now India’s biggest Hindi film ever.
— Jio Studios (@jiostudios) January 7, 2026
Book your tickets.
🔗 - https://t.co/XcvO9heEb8@RanveerOfficial #AkshayeKhanna @duttsanjay @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @bolbedibol @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/phlWdYiWJq
भारत में फिल्म की कमाई कुछ इस प्रकार रही है-
- पहला हफ्ता: ₹218.00 करोड़
- दूसरा हफ्ता: ₹261.50 करोड़
- तीसरा हफ्ता: ₹189.30 करोड़
- चौथा हफ्ता: ₹115.70 करोड़
- पांचवें हफ्ते का वीकेंड: ₹35.80 करोड़
- Day 32 (सोमवार): ₹5.40 करोड़
- Day 33 (मंगलवार): ₹5.70 करोड़
- कुल कलेक्शन: ₹831.40 करोड़ नेट
पांच हफ्तों के बाद भले ही रोज़ाना की कमाई ₹6 करोड़ से नीचे आ गई हो, लेकिन नई फिल्मों की रिलीज़ के बावजूद ‘धुरंधर’ ने अपनी पकड़ बनाए रखी है।
'DHURANDHAR': THE NEW EMPEROR HAS ARRIVED – CROSSES 'PUSHPA 2'... This is THE biggest moment in the HISTORY of #Hindi film business.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2026
Till not long ago, surpassing the *lifetime business* of #Pushpa2 #Hindi – the highest-grossing film in the #Hindi market – seemed unthinkable.… pic.twitter.com/slIM37Piov

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी ‘धुरंधर’ का जलवा
‘धुरंधर’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने दुनियाभर में ₹1,222 करोड़ की कमाई कर ली है, जो इस लिहाज़ से और भी बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसे अभी तक मिडिल ईस्ट जैसे अहम ओवरसीज़ मार्केट में रिलीज़ नहीं किया गया है।
फिल्म की अंतरराष्ट्रीय कमाई का बड़ा हिस्सा नॉर्थ अमेरिका से आया है। अमेरिका और कनाडा में फिल्म ने $31.5 मिलियन की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ नॉर्थ अमेरिका में $20 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने RRR, जवान और Kalki 2898 AD जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब यह फिल्म वहां Baahubali 2 के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुकी है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
धुरंधर में रणवीर सिंह ने हमज़ा का किरदार निभाया है, जो कराची के लियारी इलाके में आतंक और अपराध के नेटवर्क में घुसपैठ करता है। फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की बड़ी एक्शन सेट-पिसेस और दमदार कहानी इसे दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रिय बनाए रखी।
‘धुरंधर पार्ट 2’ की रिलीज डेट
धुरंधर का पार्ट 2 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाला है, और फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के बाद इसके हिट होने की उम्मीद और भी बढ़ गई है।
