Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video: जूही चावला को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी तो AAI को दे डाली ज्यादा स्टाफ भर्ती करने की सलाह

जूही चावला आईपीएल के 13वां सीजन के पूरे होने के बाद दुबई से भारत लौटीं । भारत लौटते वक्त जूही चावला को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी तो AAI को दे डाली ज्यादा स्टाफ भर्ती करने की सलाह

Video: जूही चावला को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी तो AAI को दे डाली ज्यादा स्टाफ भर्ती करने की सलाह
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के जरिए उन्होंने एयरपोर्ट अर्थोरिटी ऑफ इंडिया यानी एएआई की खराब व्यवस्था पर निशाना साधा और उनको नए स्टाफ हायर करने की सलाह दे डाली। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जूही चावला फोन के फ्रंट कैमरे से रिकॉर्ड करती नजर आ रही है। इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

दरअसल, जूही चावला आईपीएल के 13वां सीजन के पूरे होने के बाद दुबई से भारत लौटीं थी। जूही चावला कोलाकाता नाइट राइडर्स की सह-मालिक है। भारत लौटते वक्त जूही चावला ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में आप साफ देख सकते है कि एयरपोर्ट काउंटर पर लोगों की भीड़ कितनी ज्यादा है। चार-पांच लाइनों में लोग काफी लंबे समय से खड़े है। इसमें से कुछ लोग एएआई की इस व्यवस्था का विरोध जता रहे है। एक यात्री को ये कहते हुए भी सुना जा रहा है कि 'इसकी वजह से काफी कोरोना वायरस फैलेगा, ये आपकी जिम्मेदारी होगी'

जूही चावला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'एयरपोर्ट और सरकार के अधिकारियों से अपील है कि वो ज्यादा से ज्यादा स्टाफ नियुक्त करें और एयरपोर्ट हेल्थ क्लीयरेंस के लिए ज्यादा काउंटर बनाएं। सभी यात्री लंबे वक्त से यहां फंसे हुए हैं, एक के बाद एक विमान... बेहद खराब और शर्मनाक स्थिति।' जूही चावला ने इस ट्वीट पर एएआई को ने रिप्लाई किया और कहा- 'मैम, आपको जो परेशानी हुई उसके लिए हमें खेद है, कृपया हमें बताएं की आप किस एयरपोर्ट पर है ताकि हम इसे जल्दी से जल्दी सुलझा सकें।'

और पढ़ें
Next Story