Border 2: फाइटर पायलट बने दिलजीत दोसांझ, दुश्मनों के छुड़ाएंगे पसीने; 'बॉर्डर 2' से पहला लुक जारी

'बॉर्डर 2' से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक जारी
Border 2: आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। डायरेक्टर अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ का पहला दमदार लुक जारी हो गया है। 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में जहां सनी देओल अपने आइकॉनिक किरदार में वापसी करेंगे, वहीं दिलजीत एक फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनका ये नया अवतार दर्शकों में रोमांच भर रहा है।
दिलजीत का दमदार लुक
प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ ने दिलजीत का पहला लुक सोमवार को शेयर किया। पहली झलक में दिलजीत के चेहरे पर खून के छींटे नजर आते हैं और उनकी आंखों में युद्ध का गहरा तनाव दिखता है। वे पायलट की वर्दी में एक जेट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। बेकग्राउंड में दुश्मन विमानों की बमबारी भी दिखाई गई है।
मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “इस देश के आसमान में गुरु के बाज़ पहरा देते हैं।" वहीं दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे पायलट यूनिफॉर्म में नजर आते हैं और बैकग्राउंड में फिल्म ‘बॉर्डर’ का आइकॉनिक गाना ‘संदेसे आते हैं’ बजता है।
फिल्म के बारे में
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह जे.पी. दत्त की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म 'बॉर्डर' 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी और उसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना सहित कई सितारों ने अभिनय किया था।
सीक्वल में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, माधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है, जबकि इसे टी-सीरीज़ और जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। पहली फिल्म की तरह ‘बॉर्डर 2’ भी भारतीय सैनिकों की साहसिक गाथाओं और देश की रक्षा के लिए किए गए उनके बलिदानों को सलाम करेगी।
रिलीज़ डेट
‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो रिपब्लिक डे वीकेंड के मौके पर दर्शकों को देशभक्ति से भरपूर सिनेमाई अनुभव देने का लक्ष्य रखती है। सनी देओल और वरुण धवन के फर्स्ट लुक पहले ही जारी हो चुके हैं और दर्शकों द्वारा खूब सराहे जा रहे हैं।
