Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Birthday Special: कभी सावले रंग की वजह से बिपाशा बसु को चिड़ाते थे लोग, आज बन चुकी हैं बॉलीवुड ब्यूटी

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु 7 जनवरी को अपना जन्मदिन हर साल की तरह मनाती हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस से जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में बात कर रहे हैं।

bollywood actress bipasha bashu birthday special film career
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु 

Bipasha Bashu Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Bashu) अपने फिल्मी करियर के अलावा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी देवी का स्वागत अपनी जिंदगी में किया है। 7 जनवरी का दिन एक्ट्रेस के लिए बेहद खास है। दरअसल, इसी दिन साल 1979 में नई दिल्ली में बिपाशा बसु का जन्म हुआ था। एक्ट्रेस अपने बर्थडे (Bipasha Bashu Birthday) को हमेशा की तरह बेहद खास ढंग से सेलिब्रेट करने वाली है। बिपाशा-करण की लाइफ में उनकी नन्ही परी के आने के बाद एक्ट्रेस का यह पहला जन्मदिन है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस से जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में आपको बता रहे हैं।

बिपाशा बसु को चिड़ाते थे लोग

बिपाशा बसु ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के बीच एक खास पहचान बनाई हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बचपन में बिपाशा को कोई ज्यादा पसंद नहीं करता था, क्योंकि उनका रंग सावला था और वह काफी मोटी भी थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कॉलेज के दोस्त भी एक्ट्रेस को सांवले रंग की वजह से पसंद नहीं करते थे। बिपाशा के फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म अजनबी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

चर्चा में बनी रहती हैं बिपाशा बसु

सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की फोटोज काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस को एक खास पोस्ट शेयर कर दी थी। हालांकि, यूजर्स ने उन्हें इस फोटोशूट के लिए ट्रोल भी किया था। खैर, ट्रोलिंग के अलावा यूजर का प्यार भी एक्ट्रेस को खूब मिलता है। बिपाशा ब्यूटी के मामले में भी बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपने बोल्ड फोटोशूट से भी लोगों का ध्यान खींच लेती है। जन्मदिन के खास मौके पर बिपाशा के फैंस उनके लिए स्पेशल मैसेज भी सोशल मीडिया पर भेज रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story