बिग बॉस 10: ओमजी ने लोकेश को बताया ''चरित्रहीन'', लोपा को ''नचनिया''
रोहन ने लोकेश को पुल में धक्का देकर अपना सीक्रेट टास्क पूरा किया।
X
haribhoomi.comCreated On: 3 Nov 2016 12:00 AM GMT
मुंबई. कलर्स चैनल के रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में इन दिनों काफी कुछ रोमांचक कर देने वाला देखने को मिल रहा है। कल यानी 2 नवंबर को बिग बॉस में आपने देखा कि लोपा और मनु पंजाबी के बीच एक धुंआधार बहस छिड़ गई थी। इस बहस के दौरान बाकी घरवाले बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे। इसके बाद देर रात करण ने नवीन को मसाज दिया, जो उनके सीक्रेट टास्क का एक हिस्सा था। वहीं दूसरी ओर मनवीर, स्वामी ओम और नितिभा एक-दुसरे से दिन के टास्क की चर्चा करते रहे। आज के दिन की शुरुआत में ही वीजे बानी के हाथ गलती से ज़ख़्मी हो जाता है। इस काम के लिए वह अपने ही टीमवालों पर चिल्लाती है। वहीं स्वामी ओम सेलिब्रिटीज़ पर इलज़ाम लगाते हैं कि वह उनका मर्डर करना चाह रहे थे, पर उन्होंने उनकी अंगरक्षक बानी को अपना निशाना बनाया। इसके बाद वीजे बानी नितिभा को जोकर बनाने का सीक्रेट टास्क पूरा कर लेती है और साथ ही साथ लोप और मोनालिसा भी स्वामी ओम के साथ पुल में नहाकर अपना सीक्रेट टास्क पूरा करवा लेते हैं।
वहीं दूसरी ओर रोहन लोकेश को पुल में धक्का देकर अपना सीक्रेट टास्क पूरा कर देता है। लेकिन साथ ही स्वामी ओम इस घटना पर भड़क जाते हैं और लोकेश कुमारी को चरित्रहीन कह देते हैं। इसके बाद लोप खुद को काबू नही कर पाती और वह स्वामी ओम जी पर भड़क जाती है। लोपा स्वामी ओम को चरित्रहीन वाले बयान को लेकर भला-बुरा कहती है। इसके बाद लोप और नितिभा के बीच एक ज़ोरदार झगड़ा होता है। इसके बाद बिग बॉस घरवालों के सामने सेलिब्रिटीज़ के खींचे गए सीक्रेट टास्क के फ़ोटोज़ रखते हैं और सेलिब्रिटीज़ को जीत की बधाई देते हैं। इसके बाद जहाँ एक ओर इंडियावाले हार के लिए एक-दुसरे को कोसते नज़र आते हैं, वहीं स्वामी मनु और मोनालिसा की किस को लेकर तमाशा खड़ा करते हैं। अब आगे आगे देखिए बिग बॉस के घर में और क्या-क्या धमाल चोकड़ी मचती है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story