BB19 Finale: विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ कितनी मिलेगी प्राइज मनी? ये 5 कंटेस्टेंट हैं दावेदार

Bigg Boss 19 Grand Finale Winner
X

Bigg Boss 19 Grand Finale विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ कितनी मिलेगी प्राइज मनी? ये 5 कंटेस्टेंट हैं दावेदार।

Bigg Boss 19 Prize Money: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे होने जा रहा है। जानिए गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणीत मोर , या फिर तान्या मित्तल में से किसे मिलेगी बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी और प्राइज मनी।

Bigg Boss 19 Prize Money: टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले आज (7 दिसंबर) मुबंई के गोरेगाव फिल्मसिटी में होने जा रहा है। 100 से अधिक दिन बिग बॉस 19 के घर में बिताने के बाद, फराहना भट, तान्या मित्तल, आमाल मलिक, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे टॉप फाइनलिस्ट्स बनकर फिनाले में पहुंचे हैं। फिनाले JioHotstar और Colors TV पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा, जहां पर सलमान खान विनर के नाम से पर्दा उठाएंगे।

बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त शुरू हुआ था। इस साल सलमान खान होस्टेड रियलिटी सीरीज़ में लगभग 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। जानिए विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और कौन है सबसे बड़ा दावेदार।

Bigg Boss 19: विनर को मिलेगी डायमंड-स्टडेड ट्रॉफी

इस सीजन की डायमंड-स्टडेड ट्रॉफी बहुत ही चर्चा में है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे इस सीजन के थीम “Gharwalo Ki Sarkaar” के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। ट्रॉफी में सलमान खान के फेमस फोल्डेड-हैंड्स जेस्चर को दिखाया गया है, जो इसे और खास बनाता है।

Bigg Boss 19: प्राइज मनी क्या है?

मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर प्राइज मनी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अंदाज़ा है कि विजेता 50–55 लाख रुपये के साथ चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करेगा, जैसा पिछले सीज़न में होता रहा है।

टॉप 2 कंटेस्टेंट्स

शुरुआती ट्रेंड्स और पॉपुलैरिटी चार्ट्स के अनुसार, फराहना भट और गौरव खन्ना इस सीज़न के टॉप 2 फेवरेट्स हैं। लेकिन बिग बॉस में ट्विस्ट कभी भी आ सकता है। असली विजेता का नाम जानने के लिए हरिभूमि के साथ बना रहे हैं। हम आपको फिनाले से जुड़े हर अपडेट्स की जानकारी देते रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story