बंदगी कालरा के साथ हुआ बड़ा हादसा, जानकर आप भी हो जाएंगे परेशान
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी बंदगी कालरा के साथ एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है। जिसकी वजह से वो गहरे सदमे से गुजर रही हैं।

बिग बॉग की एक्स कंट्स्टेंट रह चुकी बंदगी कालरा को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल खबर यह कि बंदगी के कालरा के एक कजिन ब्रगर की मौत हो गई है जिसकी वजह से बंदगी काफी गहरे सदमे में है। बता दें कि इस खबर की जानकारी बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।
बंदगी ने लिखी इमोशनल पोस्ट-
बंदगी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं अपने 18 साल के कजिन ब्रदर को दो दिन पहले खो चुकी हूं। 1 हफ्ते पहले ही उसे लंग कैसर होने का पता चला था। वह बिल्कुल ठीक था फिर भी हम उसे बचा नहीं पाए। मैं सदमें में हूं और लगता है हमेशा रहूंगी। जिंदगी के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है। कभी भी कुछ भी हो सकता है।
बंदगी ने आगे लिखा कि, जिंदगी में सब कुछ मिल जाए तब भी यह नहीं भर सकते। हमें मालूम भी नहीं होता कि अपनों के साथ हम कितना कम समय बिताते हैं। इस घटना ने एक बहुत बड़ी सीख दी है मुझे। आज से मैं अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊंगी। आप नहीं जानते कल क्या हो।
A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on
बंदगी को किया गया था ट्रोल-
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बंदगी ने पुनीश शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने अनुष्का और विराट की तरह पोज दिया था। इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद बंदगी और पुनीश को काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने इन दोनों को कॉपी कैट नहीं करने की हिदायत दी थी।
बता दें कि फिलहाल बंदगी और पुनीश दोनों के पास कोई काम नहीं है। दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App