Baahubali The Epic OTT release: इस दिन ओटीटी पर आ रही प्रभास की ब्लॉकबस्टर, नोट कर लें डेट

‘बाहुबली: द एपिक’ की OTT रिलीज डेट आई सामने
Baahubali The Epic OTT release: एस.एस. राजामौली की आइकॉनिक फिल्म 'बाहुबली' एक बार फिर दर्शकों के लिए तैयार है और इस बार आप घर बैठे इसका मजा ले सकेंगे। हाल ही में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई 'बाहुबली: द एपिक' अब OTT पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (2017) को मिलाकर तैयार किया गया एक खास सिंगल वर्जन है।
कब और कहां देखें ‘बाहुबली: द एपिक’
बाहुबली: द एपिक क्रिसमस के मौके पर, यानी 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से अब तक सोशल मीडिया पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज डेट दिखाई जा रही है। फिल्म की कुल अवधि 3 घंटे 43 मिनट है।
#BaahubaliTheEpic Releases on #Netflix Tonight. pic.twitter.com/yxo9dJ74xq
— Milagro Movies (@MilagroMovies) December 24, 2025
फिल्म की कहानी एक ऐसे योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सालों पहले अपने पिता के साथ हुए विश्वासघात के बाद महिष्मती का खोया हुआ सिंहासन वापस पाने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म के अंत में बाहुबली: द इटरनल वॉर नाम की एक एनिमेटेड फिल्म की भी झलक दी गई है, जिसका निर्देशन ईशान शुक्ला करेंगे।
थिएटर के बाद OTT तक का सफर
बाहुबली: द एपिक को 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अब 55 दिनों बाद यह OTT पर आ रही है। आमतौर पर तेलुगु फिल्मों को थिएटर रिलीज के तीन हफ्तों के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतार दिया जाता है, लेकिन इस फिल्म के लिए मेकर्स ने अलग रणनीति अपनाई।
प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और नासर जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने री-रिलीज में दुनियाभर में करीब ₹51.72 करोड़ की कमाई की।
बताते चलें, बाहुबली: द बिगिनिंग भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसने करीब ₹650 करोड़ की कमाई की थी।
