Bollywood Update: रणवीर सिंह के बाद अक्षय खन्ना ने भी छोड़ा बड़ा प्रोजेक्ट? ‘दृश्यम 3’ से खुद को किया अलग

रणवीर सिंह के बाद अक्षय खन्ना ने भी छोड़ा बड़ा प्रोजेक्ट? ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने की खबर
X

अक्षय खन्ना को फिल्म 'धुरंधर' से बड़ी सफलता मिली है।

बॉलीवुड में बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर हलचल तेज है। 'डॉन 3' से रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद अब खबर है कि अक्षय खन्ना ने भी 'दृश्यम 3' से किनारा कर लिया है। जानिए पूरी खबर।

Akshaye Khanna exits Drishyam 3: बॉलीवुड में इन दिनों बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में फरहान अख्तर की मच अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' से रणवीर सिंह के बाहर होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। अब इसके ठीक एक दिन बाद अभिनेता अक्षय खन्ना को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने अजय देवगन की हिट फ्रेंचाइजी 'दृश्यम 3' से खुद को अलग कर लिया है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट 'दृश्यम 2' का अगला भाग है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय और मेकर्स के बीच फीस और क्रिएटिव डिफरेंसेस को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ने का फैसला किया।


'धुरंधर' की वजह से छोड़ी फिल्म?

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हाल ही में फिल्म 'धुरंधर' की बड़ी सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की मांग की थी। इसके अलावा, उन्होंने 'दृश्यम 3' में अपने लुक और किरदार से जुड़ी कुछ अहम बदलावों की भी बात रखी थी। प्री-प्रोडक्शन के दौरान इन मुद्दों पर बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी और मामला अटक गया। आखिरकार, दोनों पक्षों के बीच समझौता न हो पाने की वजह से अक्षय ने फिल्म से बाहर होने का फैसला ले लिया।

हालांकि, अब तक न तो अक्षय खन्ना और न ही फिल्म की प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इसके बावजूद, रणवीर सिंह के डॉन 3 छोड़ने के तुरंत बाद आई इस खबर ने इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर चर्चाओं को तेज कर दिया है।

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना का जलवा

गौरतलब है कि अक्षय खन्ना हाल ही में आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर धुरंधर में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने रहमान डाकैत का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली। ठंडे और सधे हुए अंदाज में निभाए गए इस रोल को कई लोग उनके करियर के बेहतरीन प्रदर्शन में से एक मान रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story