Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में 94 हजार शिक्षक पदों पर जल्द होगी बहाली, जानें कहां पर कितने पद हैं खाली

Bihar Teacher recruitment: बिहार में 94 हजार शिक्षकों के पदों पर बहाली होनी है इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन शिक्षको की बहाली 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में की जाएगी।

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में 94 हजार शिक्षक पदों पर जल्द होगी बहाली, जानें कहां पर कितने पद हैं खाली
X

बिहार शिक्षक भर्ती

Bihar Teacher recruitment: बिहार में 94 हजार शिक्षकों के पदों पर बहाली होनी है इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन शिक्षको की बहाली 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में की जाएगी। जिसमें एक से पांच तक की कक्षा के लिए 63 हजार 951 शिक्षकों नियुक्ति और कक्षा 6 से 8 तक 26 हजार 811 शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

बिहार शिक्षा विभाग ने इसके लिए नया शेड्यूल जारी किया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 26 दिसंबर तक जिला के एनआईसी पोर्टल पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट अपलोड करनी है। इसके उम्मीदवार 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक मेरिट लिस्ट से संबंधी आपत्ति दर्ज दर्ज कर सकते हैं और 4 से 10 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कि जाएगी।

आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने दिसंबर 2019 में सीटे पास को नियुक्ति में शामिल करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट के अनुसार 23 नवंबर 2019 के पहले सीटेट पास करने वालों उम्मीदवारों को मरिट लिस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।

प्रारंभिक स्कूलों में इतने पद हैं खाली

बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में 90 हजार से अधिक पद खाली है। जिनमें दरभंगा में सबसे अधिक 8244 पद खाली हैं, वहीं मुजफ्फरपुर में 4806 पद , गया में 2502, पटना में 2272 पद और भागलपुर में 2012 पद और शिवहर में 337 पद खाली हैं।

विषयवार पदों का विवरण

बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए खाली पद

सामान्य विषयों में - 46870 पद

उर्दू - 14662 पद

बंग्ला विषय - 135 पद

कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए खाली पद

गणित व विज्ञान - 6919 पद

हिन्दी - 5734 पद

संस्कृत - 4499 पद

अंग्रेजी - 3687 पद

उर्दू - 2739 पद

सामाजिक विज्ञान - 2536 पद

और पढ़ें
Next Story