भोपाल से गुजरने वाली 53 ट्रेनों पर असर: उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग के चलते रूट और संचालन में बदलाव, जानें

उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली 53 ट्रेनों के रूट और संचालन में बदलाव। जानें किन ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है।

Updated On 2025-10-08 20:17:00 IST

Railway News: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यह कार्य 11 से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान 2 ट्रेनें पूरी तरह रद्द, 5 आंशिक रूप से निरस्त और 46 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रेलवे के मुताबिक, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल में इस ब्लॉक अवधि के दौरान उज्जैन होकर चलने वाली कई गाड़ियां रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट या मार्ग परिवर्तित रहेंगी।

ये दो ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • 19341 नागदा–बीना एक्सप्रेस (11 से 15 अक्टूबर तक)
  • 19342 बीना–नागदा एक्सप्रेस (12 से 16 अक्टूबर तक)

ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी

  • 59320 भोपाल–उज्जैन पैसेंजर मक्‍सी पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  • 59319 उज्जैन–भोपाल पैसेंजर मक्‍सी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  • 19340 भोपाल–दाहोद एक्सप्रेस नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  • 19339 दाहोद–भोपाल एक्सप्रेस नागदा पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  • 19342 बीना–नागदा एक्सप्रेस (11 अक्टूबर की यात्रा) मक्‍सी पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

  • इंदौर–वाराणसी एक्सप्रेस (20416, 20414) अब इंदौर–देवास–मक्‍सी–संत हिरदाराम नगर मार्ग से चलेगी।
  • डॉ. अंबेडकर नगर–प्रयागराज एक्सप्रेस (14115) और डॉ. अंबेडकर नगर–वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस (12919) अब उज्जैन की बजाय इंदौर–देवास–मक्‍सी मार्ग से चलेगी।
  • इंदौर–बिलासपुर (18233), इंदौर–पटन (19313, 19321), इंदौर–नागपुर (12913), डॉ. अंबेडकर नगर–यशवंतपुर (19301) सहित कई ट्रेनों को देवास–मक्‍सी–संत हिरदाराम नगर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
  • कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे हापा–नाहरलगून स्पेशल, बीकानेर–शिर्डी स्पेशल, मुंबई सेंट्रल–कटिहार स्पेशल आदि अब नागदा–कोटा–गुना–भोपाल मार्ग से संचालित होंगी।

डाउन ट्रेनों के रूट में भी बदलाव

डाउन दिशा की कई ट्रेनों को भी वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा।

  • प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर (14116), कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर (12920) और पटना–इंदौर (19314) जैसी ट्रेनों को अब संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर मार्ग से संचालित किया जाएगा।
  • बिलासपुर-इंदौर (18234), कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर (19306), भिंड-रतलाम (21126) और ग्वालियर-रतलाम (11126) जैसी गाड़ियां भी इसी रूट से चलेंगी।
  • बीकानेर–बिलासपुर, भगत की कोठी-बिलासपुर, कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल और अन्य कई ट्रेनें कोटा-गुना-बीना-भोपाल मार्ग से डायवर्ट की गई हैं।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की नवीनतम स्थिति और मार्ग की जानकारी NTES ऐप या रेलवे हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें।


Tags:    

Similar News