श्रद्धा-सुमन: सीएम मोहन यादव ने डॉ हिमांशु द्विवेदी के पूज्य पिताजी को दी श्रद्धांजलि; डिप्टी CM और PWD मंत्री भी पहुंचे
ग्वालियर में CM मोहन यादव ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिताश्री स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और मंत्री राकेश सिंह ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
CM मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एवं हरिभूमि-आईएनएच–जनता टीवी के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिताश्री स्वर्गीय पंडित कीर्ति नारायण द्विवेदी के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मुख्यमंत्री सीधे सिंधी कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात कर शोक-संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।
इस दौरान मोहन यादव ने डॉ. हिमांशु द्विवेदी की माताजी श्रीमती रमा द्विवेदी से भी मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित कीर्ति नारायण द्विवेदी का जीवन समाज, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है। उनका सरल, विनम्र और संतुलित व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणास्रोत था। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि उनके निधन से प्रदेश ने एक आदर्शवादी और सौम्य व्यक्तित्व को खो दिया है।
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और शहर के कई लोग उपस्थित रहे। वातावरण शोकमय रहा और बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और डॉ हिमांशु द्विवेदी
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी ग्वालियर पहुंचे। दोनों नेताओं ने डॉ. हिमांशु द्विवेदी के निवास पर पहुंचकर स्वर्गीय पंडित कीर्ति नारायण द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान नेताओं ने डॉ. हिमांशु द्विवेदी की माताजी श्रीमती रमा द्विवेदी, छोटे भाई एडवोकेट रवि द्विवेदी, पुत्रवधू पूजा द्विवेदी, एडवोकेट कीर्ति द्विवेदी और नाती शिवांश द्विवेदी से भी मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
6 दिसंबर को त्रयोदशी संस्कार
गौरतलब है कि स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी का 25 नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु में निधन हो गया था। उसके बाद से हर रोज ग्वालियर स्थित निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी अपने पीछे धर्मपत्नी, दो पुत्रों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।