1 जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारणी: भोपाल-रीवा एक्सप्रेस व भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस सहित दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के समय में होगा बदलाव
एक जनवरी 2026 से रेलवे प्रशासन भोपाल मंडल में ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करने जा रहा है। इस नई समय-सारणी के तहत, विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है
कपिलदेव, भोपाल: एक जनवरी 2026 से रेलवे प्रशासन भोपाल मंडल में ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करने जा रहा है। इस नई समय-सारणी के तहत, विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जिससे अधिकांश ट्रेनों की औसत गति बढ़ने के कारण यात्रियों को समय की बचत होगी। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि यह बदलाव यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इससे ट्रेनों की संचालन गति में सुधार होगा और यात्रियों को अधिक समय की बचत होगी।
ट्रेनों के नम्बर में परिवर्तन-
- गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस, भोपाल से 23.05 बजे की बजाय 23.00 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल से 17.00 बजे की बजाय 17.10 बजे प्रस्थान करेगी
- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल से 16.55 बजे की बजाय 16.40 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस, रानी कमलापति से 22.00 बजे की बजाय 21.55 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 12197 भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस, भोपाल से 15.15 बजे की बजाय 15.10 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, भोपाल से 16.35 बजे की बजाय 16.30 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस, रानी कमलापति से 15.50 बजे की बजाय 15.40 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस, रानी कमलापति से 15.50 बजे की बजाय 15.40 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतल्ला स्पेशल, रानी कमलापति से 15.40 बजे की बजाय 15.20 बजे प्रस्थान करेगी ।
ट्रेनों का गन्तव्य स्टेशन पर पहुंचने के समय में होगा बदलवा
- गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस, रीवा 08.00 बजे की बजाय 07.55 बजे पहुंचेगी ।
- गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस, इटारसी 12.30 बजे की बजाय 13.15 बजे पहुंचेगी ।
- गाड़ी संख्या 11602 कटनी-बीना, बीना 19.05 बजे की बजाय 20.00 बजे पहुँचेगी ।
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल 17.18 बजे की बजाय 17.00 बजे पहुंचेगी ।
- गाड़ी संख्या 51884 ग्वालियर-बीना, बीना 16.25 बजे की बजाय 16.20 बजे पहुंचेगी ।
- गाड़ी संख्या 11603 कोटा-बीना, बीना 16.55 बजे की बजाय 16.50 बजे पहुंचेगी ।
इटारसी स्टेशन पर ट्रेन के समय में होगा बदलवा
- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 01.25/01.40 बजे की बजाय 01.35/01.40 बजे होगा ।
- गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा का बीना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 00.30/00.35 बजे की बजाय 00.25/00.30 बजे होगा ।
- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर का रूठियाई स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23.15/23.20 बजे की बजाय 23.25/23.30 बजे होगा ।
- गाड़ी संख्या 12577 दरभंगा-मैसूर का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा ।
- गाड़ी संख्या 22351 सहरसा-सर एम वि.ट. बैगलुरू का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा ।
- गाड़ी संख्या 22353 पटना-सर एम वि.ट. बैगलुरू का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा ।
- गाड़ी संख्या 22642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा ।
इन ट्रेनों का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर होगा परिवर्तित
- गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी-कचीगुडा का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 16.30/16.35 बजे की बजाय 16.25/16.30 बजे होगा ।
- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 04.28/04.30 बजे की बजाय 04.53/04.55 बजे होगा ।
- गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15.20/15.22 बजे की बजाय 15.30/15.32 बजे होगा ।