कफ सिरप कांड में ED की एंट्री: ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी, श्रीसन फार्मा के मालिक की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क

कफ सिरप कांड में अब बड़ा मोड़ आ गया है। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। ईडी ने चेन्नई स्थित श्रीसन फार्मा और ड्रग कंट्रोल के कई अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

Updated On 2025-12-04 10:31:00 IST

कफ सिरप कांड में अब बड़ा मोड़ आ गया है। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। ईडी ने चेन्नई स्थित श्रीसन फार्मा और ड्रग कंट्रोल के कई अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने श्रीसन फार्मा के मालिक की करीब 2 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है। कोडंबक्कम स्थित दो फ्लैट अटैच किए गए हैं और जांच फिलहाल जारी है।

यह वही मामला है जिसमें मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। जांच रिपोर्ट में सिरप में 48.6% DEG और 46.28% EG जैसे बेहद जहरीले रसायन मिलने की पुष्टि हुई थी। खुलासा हुआ कि निर्माण के दौरान फार्मा ग्रेड की जगह इंडस्ट्रियल ग्रेड के केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, कच्चा माल भी बिना बिल नकद में खरीदा गया, जो गंभीर अनियमितताओं की ओर इशारा करता है।

तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग पर भी लापरवाही के आरोप लगातार सामने आ रहे थे। अब ईडी ने भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण की जांच अपने हाथ में ले ली है। ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश के बाद माना जा रहा है कि कई और बड़े नाम इस जांच के दायरे में आ सकते हैं।

ईडी की यह कार्रवाई संकेत दे रही है कि कफ सिरप कांड सिर्फ एक मेडिकल गलती नहीं, बल्कि एक बड़े कॉरपोरेट और प्रशासनिक नेक्सस का मामला है। जांच आगे बढ़ने पर और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।

Tags:    

Similar News