कूनो नेशनल पार्क: CM मोहन यादव ने मादा चीता ‘बीरा’ और दो शावक खुले जंगल में किए रिलीज, संख्या पहुंची 19
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कूनो पहुंचे और दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता बीरा और उसके 9 माह के दो शावकों को बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया।
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर बेहद सुखद समाचार सामने आया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कूनो पहुंचे और दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता बीरा और उसके 9 माह के दो शावकों को बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया। इन तीन चीतों के जंगल में छोड़े जाने के बाद अब कूनो के खुले जंगल में चीतों की संख्या 16 से बढ़कर 19 हो गई है।
यह कदम पर्यटकों के लिए बड़ा उपहार माना जा रहा है, क्योंकि अब सफारी के दौरान चीतों को देखने की संभावना पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। इससे पहले इसी साल 5 फरवरी को सीएम ने 5 चीतों को खुले जंगल में छोड़ा था। आज 4 दिसंबर को तीन और चीतों के रिलीज होने के साथ कूनो में कुल 29 चीते, जबकि गांधी सागर अभयारण्य में 3 चीते मौजूद हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि,“आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है। माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद, जिन्होंने भारत में चीतों की वापसी के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए मध्यप्रदेश को चुना। कूनो नेशनल पार्क के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन बढ़ रहा है और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।”
कूनो नेशनल पार्क अब धीरे-धीरे दुनिया के मानचित्र पर चीता संरक्षण का सबसे सफल केंद्र बनकर उभर रहा है। यहां आने वाले महीनों में पर्यटन में और वृद्धि की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि बढ़ती चीता जनसंख्या इसे वाइल्डलाइफ प्रेमियों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बना रही है।