MP में मंत्रियों को कक्ष आवंटित, जानिए वल्लभ भवन के किस कमरे में कौन से मंत्री को मिला ऑफिस

मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभाग आवंटन के बाद मंत्रालय में कक्ष भी आवंटित कर दिए गए हैं, जहां बैठकर वह प्रदेशभर गतिविधियों पर नजर रखेंगे

Updated On 2024-01-01 21:39:00 IST
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन

भोपाल। मध्यप्रदेश में विभाग आवंटन के बाद मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष भी आवंटित कर दिए गए हैं। इन्हीं कक्ष में बैठकर मंत्री विभागीय कामकाज को गति देंगे। कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन की रूपरेखा तय करेंगे। साथ मॉनिटरिंग करेंगे। मोहन कैबिनेट में सबसे पावरफुल दोनों उपमुख्यमंत्री वल्लभवन की तीसरी मंजिल पर बैठेंगे। जबकि, राजस्व मंत्री करण वर्मा प्रथम मंजिल में बैठकर प्रदेशभर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। 

मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को मंत्रालय वल्लभ भवन मं आवंटित ऑफिस की सूची

पांचवी मंजिल पर बैठेंगे सभी राज्यमंत्री
मोहन यादव सरकार के सभी राज्य मंत्रियां को वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल में जगह दी गई। राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पांचवीं मंजिल के कमरा नंबर 442 VB-1 कमरे में बैठेंगे। जबकि, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी कमरा नंबर 445 VB-1 में बैठकर अपना कामकाज करेंगी। राज्य मंत्री राधा सिंह और राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार इसी सीरियल के 544 और 541 कमरा नंबर पर बैठेंगे। 

राज्यमंत्रियों को आवंटित कक्षों की सूची
Tags:    

Similar News