फतेहाबाद में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग: मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, सभी स्टूडेंट सुरक्षित

School Van Fire: फतेहाबाद के भट्टू रोड पर एक चलती स्कूल वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूल वैन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते यह बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि घटना के समय वैन में 12 बच्चे सवार थे।

Updated On 2025-04-23 16:10:00 IST
फतेहाबाद में स्कूल वैन में लगी आग।

School Van Fire: हरियाणा के फतेहाबाद में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। फतेहाबाद शहर के भट्टू रोड पर एक चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई, जिसके बाद बच्चों में हड़कंप मच गया। स्कूल वैन से धुंआ निकलता देखकर ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी। इसके बाद वैन से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने बच्चों को वैन से निकालने में मदद की। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। बता दें कि हादसे के समय वैन में 12 बच्चे सवार थे। अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। 

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्कूल वैन में लगी आग को बुझाया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी छैलू राम ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बिना किसी देरी के आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि जिस स्कूल वैन में आग लगी थी, वह भट्टू रोड पर स्थित शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधक और बच्चों के पेरेंट्स मौके घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में बच्चों को दूसरी गाड़ी में बैठाकर भेजा गया। 

शार्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा
स्कूल वैन में आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते वैन में आग लगी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची। वहां पर उन्होंने सभी बच्चों के सुरक्षित होने की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आरटीओ विभाग की मदद से समय-समय पर सभी स्कूल वैन की फिटनेस की जांच की जाती है। अगर किसी भी वाहन में कोई कमी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।

ये भी पढ़ें: School Bus Accident: गुरुग्राम में टेंपों से टक्कर के बाद पलटी स्कूल बस, बच्चों में मची चीख-पुकार

Similar News