School Bus Accident: गुरुग्राम में बुधवार सुबह एक मिनी स्कूल बस को एक टेंपों ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल बस पलट गई। हादसे के वक्त दो बच्चों के अलावा एक महिला अटेंडेंट मौजूद थी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े और फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल बस से बाहर निकाला। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह सेक्टर-69 चौक ट्यूलिप स्क्वायर के पास हुआ। यहां एक लोडिंग टेंपो ने स्कूल बस में टक्कर मार दी। इससे बस चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, बस में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला जा चुका था। पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों को चोट लगी हैं। उनका इलाज चल रहा है।
क्या थी हादसे की वजह?
हादसे की जांच में पता चला कि सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है और न ही को सिग्नल लाइट है। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस सेक्टर-69 चौक ट्यूलिप स्क्वायर के पास चौराहे पर खड़ी थी। इसी बीच एक टेंपो तेज रफ्तार से आकर स्कूल बस में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बस पलट गई। अच्छी बात रही कि बस में ज्यादा बच्चे सवार नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
टेंपो चालक की तलाश जारी
उधर, पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद से टेंपो चालक मौके से फरार हो चुका था। उसकी तलाश जारी है। इस हादसे पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बस उनके स्कूल की नहीं थी। यह प्राइवेट मिनी बस थी। स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। वह घायल बच्चों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि वह मामले की जांच पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
चौराहे पर सुरक्षा उपायों की कमी
घटनास्थल के पास की सोसाइटी के लोगों का कहना है कि काफी समय से इस चौराहे पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। यहां पर न ही कोई स्पीड ब्रेकर है और न ही कोई सिग्नल लाइट लगी हुई है। इसके अलावा वहां पर कोई पुलिस चौकी भी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से इसकी शिकायत की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें: यमुनानगर सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली ने किया ओवरटेक, अनियंत्रित डंपर ने 4 साल के बच्चे को कुचला