Pooja Murder Case: खुद को हिंदू बता संग रहता था मुश्ताक, बहन ने खोला बड़ा राज; नहीं मिला कटा सिर

Panipat Murder Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Pooja Murder Case: कुछ महीने पहले उधमसिंहनगर में गुरुग्राम की महिला की हत्या कर दी गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर धड़ बरामद कर लिया गया है। सिर की तलाश अभी भी जारी है।

Pooja Murder Case: पूजा हत्याकांड मामले की जांच के दौरान कटा हुआ सिर न मिलने के कारण पुलिस ने फिर से सर्च अभियान चला रही है। इस हत्याकांड में नदन्ना नहर में अंडरपास वाली काली पुलिया के पास बुधवार को महिला का सिर कटा हुआ धड़ बरामद हुआ था। महिला का सिर ढूंढने के लिए दिनभर पुलिस तलाश करती रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

जांच के लिए बुलाई जल-पुलिस

इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस ही कर रही है। पूजा मंडल की हत्या के बाद मृतका के कटे सिर की खोजबीन करने के लिए नानकमत्ता से जल-पुलिस बुलाई गई। तलाश में पूरी तरह जुटने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका। कोतवाल दसौनी ने बताया कि यह घटना 5 महीने पहले की है। जिस कारण ऐसा लगता है कि मृतका का कटा हुआ सिर नहर के पानी में बह गया होगा।

परिजनों ने की न्याय की मांग

जानकारी के अनुसार, पांच महीने पहले पूजा के प्रेमी मुश्ताक ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने जांच के दौरान महिला की सिरकटी लाश बरामद कर ली है। हालांकि महिला का सिर अब तक नहीं मिल सका है। पूजा के मोर्चरी में रखे धड़ को देखकर परिजनों ने हत्यारोपी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। पूजा के परिजनों ने इस मामले में पूजा के हत्यारे मुश्ताक को फांसी देने की मांग की है। पूजा की छोटी बहन पुरमिला विश्वास ने मुश्ताक के धर्म का खुलासा करते हुए कहा कि मुश्ताक खुद को हिंदू बताकर उसकी बहन के साथ रह रहा था। पुरमिला ने आरोप लगाया कि पूजा की हत्या में मुश्ताक का पूरा परिवार शामिल था।

सिर की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार, युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या उधमसिंह नगर जिले के खटीमा इलाके में की। मुश्ताक, नाम और धर्म बदलकर दो साल से पूजा के साथ लिव-इन में रह रहा था। कुछ समय से वो महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसके कारण युवक ने प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। बाद में सिर और धड़ को ठिकाने लगा दिया। हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपी की निशानदेही पर महिला के धड़ को बरामद कर लिया गया है। सिर की तलाश अभी जारी है। कहा जा रहा है कि कई महीने हो जाने के कारण महिला का सिर पानी में बह गया है।

ये भी पढ़ेंः 21 साल के युवक की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या, परिजन ने लगाई न्याय की गुहार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story