Bhiwani Bus Accident: भिवानी में कच्ची सड़क पर बेकाबू होकर सरकारी बस पलटी, 24 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर
भिवानी में बस पलटने से 24 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Haryana Roadways Bus Accident: भिवानी में आज यानी 18 दिसंबर बुधवार को रोडवेज बस पलट गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस सहित एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। घायल यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक आज बस भिवानी से बवानी खेड़ा होते हुए हांसी की तरफ जा रही थी। हादसे के वक्त भिवानी-हांसी हाईवे पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि टायर फटने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कच्ची रोड पर चलने की वजह से बस बेकाबू होकर पलटी है। कहा जा रहा है कि रोडवेज GM ने भी इसकी पुष्टि की है कि कच्ची सड़क पर छोटे टायर होने की वजह से बस पलटी है।
महाप्रबंधक ने क्या कहा ?
भिवानी के महाप्रबंधक दीपक कुंडू का कहना है कि बवानी खेड़ा में निर्माणाधीन सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी। जब बस वहां पर पहुंची तो उस दौरान चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली चला दी। जिसकी वजह से बस ड्राइवर को ओवरटेक के लिए बस को कच्ची सड़क पर उतार दिया। जिसकी वजह से बस बेकाबू होकर पलट गई। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Also Read: गुरुग्राम में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ऑटो पलटने से फॉर्मेसी की छात्रा सहित 2 की मौत, 2 लोग घायल