गुरुग्राम में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ऑटो पलटने से फॉर्मेसी की छात्रा सहित 2 की मौत, 2 लोग घायल 

Student dies in road accident.
X
सड़क हादसे में छात्रा की मौत। 
गुरुग्राम में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से फार्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा व ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गुरुग्राम: सोहना सदर एरिया में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से 18 वर्षीय फार्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा व ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक छात्रा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां से उनको गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो

जानकारी अनुसार सोहना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे एक ऑटो पलवल (Palwal) से सोहना की ओर जा रहा था। ऑटो तेज रफ्तार में था, वहीं गांव सिलानी के समीप सोहना की ओर से एक कार आ रही थी। इसी बीच ऑटो अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसे में सोहना के वार्ड नंबर 15 निवासी पलक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक टीकली निवासी अनिल, किरंज निवासी रविन्द्र व छात्रा अनुपमा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां से उनको गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान ऑटो चालक अनिल की भी मौत हो गई।

हादसे में पुलिस कर रही जांच

सोहना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत ने बताया कि तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया था। हेड इंजरी के चलते एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा पलक फार्मेसी प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। बाद में उपचार के दौरान ऑटो (Auto) चालक की भी मौत हो गई। वहीं दो घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story