Bhiwani Crime: भिवानी के वाटर पंप हाउस में 60 साल के व्यक्ति का मिला शव, 5 दिन से था लापता

Bhiwani Crime News: भिवानी में 5 दिन से लापता व्यक्ति का शव वाटर पंप हाउस से बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Updated On 2025-11-16 17:17:00 IST

भिवानी में मिला 60 साल के व्यक्ति का शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bhiwani Crime News: भिवानी में एक 60 साल के शख्स का शव वाटर पंप हाउस से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक 5 दिन पहले लापता हो गया था। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन मृतक का कुछ भी पता नहीं लगा। परिजन ने शख्स को लेकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान व्यक्ति का शव वाटर पंप हाउस से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला भिवानी के लोहानी गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रुद्र कॉलोनी के रहने वाले 60 साल के सतबीर के तौर पर हुई है। लोहानी के पंप हाउस में सतबीर का शव पाया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सतबीर 11 नवंबर को घर से किसी काम के लिए निकाला था, लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा। परिजन ने रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और कुछ जगहों पर सतबीर को तलाशा लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं लगा। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

पुलिस अधिकारी राली लाल के मुताबिक, उन्हें बीते दिन यानी शनिवार को सूचना मिली थी कि गांव लोहानी पंप हाउस में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को शवगृह में रखवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के थानों और चौकियों में मामले के बारे में सूचित कर दिया।

सूचना के बाद पता लगा कि टीआईटी पुलिस चौकी में एक व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। डिटेल्स के आधार पर शव की पहचान सतबीर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा कि सतबीर की मौत किन कारणों से हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News