भिवानी में भाभी की हत्या: एकतरफा जिद में देवर ने किए चाकू से ताबड़तोड़ वार, खुद को भी खत्म करने की कोशिश
वारदात के बाद आरोपी ने खुदकुशी के इरादे से अपना सिर दीवार पर मार-मारकर घायल कर लिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने उसे काबू किया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर किया गया है।
हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के हनुमान गेट इलाके में एक सिरफिरे युवक ने अपनी ही भाभी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने दीवार पर सिर पटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने उसे दबोच लिया। यह पूरी घटना प्रेम प्रसंग और एकतरफा जिद से जुड़ी बताई जा रही है, जिसने हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया।
बीच सड़क पर मचा कोहराम
झोझूकलां निवासी 38 वर्षीय बबीता फिलहाल भिवानी शहर में रह रही थी। बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब वह बाहर थी, तभी अमित नाम के युवक ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। अमित ने बबीता पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी ने अपना मानसिक संतुलन खोने का नाटक किया या पछतावे में खुद का सिर दीवार पर मारना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना के जांच अधिकारी धर्मवीर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक घायल महिला और युवक को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा चुका था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरोपी अमित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है।
पति का मौसेरा भाई ही निकला कातिल
पुलिस जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि आरोपी अमित और मृतका का पति मोनू आपस में मौसेरे भाई हैं। मृतका बबीता दो बच्चों की मां थी, जिसमें बड़ा बेटा 14 वर्ष और छोटा बेटा 8 वर्ष का है। बबीता के पति मोनू ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मोनू के अनुसार अमित काफी समय से बबीता पर शादी करने का दबाव बना रहा था और अक्सर मोनू से कहता था कि वह बबीता को छोड़ दे क्योंकि वह उसे अपने साथ रखना चाहता है।
एकतरफा प्रेम में शादी का दबाव बनाया
जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पूरी तरह से एकतरफा प्रेम प्रसंग और सनक का लग रहा है। आरोपी अमित, बबीता से शादी करने की जिद पर अड़ा था। जब महिला ने उसके गलत इरादों को सिरे से खारिज कर दिया, तो उसने इस खौफनाक कदम को उठाने का फैसला किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले से ही हत्या की योजना बनाई थी और मौका पाकर उसने चाकू से वार कर दिया।
शव मोर्चरी में रखवाया
DSP हेडक्वार्टर महेश कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जांच अधिकारी धर्मवीर ने स्पष्ट किया है कि मृतका के परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फिलहाल आरोपी अमित के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके।