भिवानी: रोडवेज बस ड्राइवर-कंडक्टर ने छात्र पर किया जानलेवा हमला, लोहे की रॉड चलाने पर दोनों सस्पेंड

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रोडवेज विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर ड्राइवर और कंडक्टर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Updated On 2025-12-13 13:50:00 IST

लोहे की रॉड चलाता आरोपी व घायल छात्र। 

हरियाणा के भिवानी जिले में राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने दिल्ली से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला किया है। इन दोनों कर्मचारियों की ओर से लोहे की रॉड से दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो भी अब सामने आ गया है। वीडियो के सामने आते ही विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है।

स्टडी टेबल ले जाने को लेकर विवाद

यह घटना तब हुई जब भिवानी के कुड़ल गांव का आशीष दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की एमए परीक्षा देकर घर लौट रहा था। आशीष के साथ उसका एक स्टडी टेबल भी था।

यह विवाद रोहतक में शुरू हुआ। आशीष ने भिवानी डिपो की एसी बस में सवार होने का प्रयास किया। उसने कंडक्टर सचिन से कहा कि वह अपने स्टडी टेबल के लिए अलग से टिकट लेने को भी तैयार है, लेकिन बस चालक ने यह कहकर छात्र को बस में चढ़ने से मना कर दिया कि वह सामान (स्टडी टेबल) लेकर यात्रा नहीं कर सकता। इस पर कंडक्टर के साथ उसकी बहस हो गई। मामला बढ़ने पर छात्र ने उस बस से यात्रा न करने का फैसला किया। रोहतक बाईपास चौक पर उतर गया, जहां वह अपने गांव के लिए दूसरी बस का इंतजार करने लगा।

बाईपास चौक पर किया हमला

लोहारू की ओर जा रही वही एसी बस, जिससे आशीष का विवाद हुआ था, बाईपास चौक पर आई। आशीष ने बस नहीं मिलने पर एक बार फिर उसी बस में सवार होने की कोशिश की। इस बार कंडक्टर और ड्राइवर ने उसे बस में चढ़ने से साफ मना कर दिया। उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर रोडवेज कर्मचारियों ने छात्र को बस से उतार दिया।

फिर किया लोहे की रॉड से हमला

छात्र के मुताबिक कर्मचारियों ने गुस्से में आकर बस से लोहे की रॉड निकालकर उस पर हमला कर दिया। आशीष को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मौके पर कुछ लोगों ने बीच-बचाव की हिम्मत की, लेकिन कर्मचारी मारपीट करते रहे। इस पिटाई से आशीष को गंभीर आंतरिक चोटें आईं हैं। हमला करने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस लेकर वहां से भाग निकले। घायल आशीष ने परिजनों को फोन किया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना का वीडियो वायरल होने पर की कार्रवाई

मारपीट की पूरी घटना एक राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सार्वजनिक तौर पर कर्मचारियों की इस बर्बरता को देखकर रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) ने संज्ञान लिया।

रोडवेज जीएम ने आचरण नियम-2016 का उल्लंघन मानकर कंडक्टर सचिन और ड्राइवर कुलदीप को निलंबित कर दिया। निलंबन का कारण स्पष्ट रूप से सवारी के साथ दुर्व्यवहार और यात्री से मारपीट बताया गया है। पीड़ित छात्र के परिवार वालों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News