सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलटा, कार सवार युवक की मौत, एक घायल

File photo of the deceased and the truck-trailer overturned on the car.
X
मृतक का फाइल फोटो व कार पर पलटा ट्रक-ट्राला।
सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसे में कार के अंदर बैठे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।

सोनीपत: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसे में कार के अंदर बैठे युवक फंस गए। राहगीरों की मदद से कार के अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला गया, जिसमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

शादी समारोह से दोस्त के साथ लौट रहा था मृतक

गांव सेवली निवासी कवित ने बताया कि गत 14 दिसंबर को वह अपनी गाड़ी में दोस्त बिट्टू, सुनील, रिंकू व सचिन के साथ गांव खेड़ी दमकन में शादी समारोह में गया हुआ था। उसके बाद खेड़ी दमकन से वापिस लौटते समय बढ़मलिक में अपने दोस्त को छोड़ने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान बीसवां मील के ओवर ब्रिज को क्रास करने लगा। रात करीब एक बजे एक तेज रफ्तार ट्रक-ट्राला पानीपत (Panipat) रोड पर ओवर ब्रिज क्रास करने लगा। उसी दौरान चालक ने एकदम साइड मारकर गाड़ी को पलटा दिया। उसकी गाड़ी ट्राले के नीचे दब गई। राहगीरों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस कर रही मामले में जांच

कवित ने बताया कि घायल अवस्था में रिंकू व बिट्टू को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने बिट्टू को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) के शवगृह में रखवाया। जांच अधिकारी एसआई अजमेर ने बताया कि कार चालक के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जल्द से जल्द ट्रक चालक को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story