भिवानी: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, भीषण हादसे में 2 की मौत, परिवार के 4 लोग घायल
शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही कार पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
भिवानी में सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार व हादसे में घायल महिला को अस्पताल ले जाते लोग।
हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पिलानी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने बाद हुआ। कार गांव लाडून्दा से शादी समारोह में शामिल होकर लोहारू लौट रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूर तक सुनाई दी टक्कर की आवाज
मंगलवार सुबह हुआ यह हादसा लोहारू क्षेत्र में शोक का कारण बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कार का आगे का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया और उसमें सवार सभी लोग अंदर फंस गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर तुरंत लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने तत्परता से किया बचाव कार्य
दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पुलिस टीम और डायल 112 के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इसके तुरंत बाद सभी घायलों को उप नागरिक अस्पताल लोहारू पहुंचाया गया ताकि उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके।
इलाज के दौरान दो ने तोड़ा दम, चार रेफर
उप नागरिक अस्पताल लोहारू में घायलों का उपचार शुरू किया गया। गंभीर चोटों के कारण दो व्यक्तियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गांव बड़बर निवासी महेंद्र (लगभग 75 वर्ष) और शारदा (लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई है।
वहीं, इस दुर्घटना में घायल हुए अन्य चार लोगों धनपति, विनय, नरेश और मंजू की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत बेहतर इलाज के लिए भिवानी रेफर कर दिया गया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया
लोहारू पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और मामले से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह टक्कर तेज रफ्तार के कारण हुई या किसी अन्य कारणवश। इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।